No video available
होश आने पर बालिका ने पुलिस को दी घटना की जानकारी, पहचान छिपाने के लिए पत्नी का चेहरा झुलसाया, आरोपी पति व उसके साथियों की तलाश जारी करणपुर. करणपुर घाटी में रविवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसको वहीं झाडिय़ों में मिली एक दस वर्षीय बालिका ने घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल करौली पहुंचाया और बालिका से पूछताछ की। जिस पर बालिका ने बताया कि 13 सितम्बर की रात को उसके पिता ने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी मांग व उसको गला दबाकर करणपुर घाटी में फेंक दिया था। जिससे मां की मौत हो गई, लेकिन वह बच गई थी। बालिका के बेहोश होने से आरोपी उसे मृत समझकर छोड़कर चले गए थे। 14 सितम्बर को कुछ ग्रामीणों व चरवाहों ने उसको घाटी में पड़े देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। थानाधिकारी मानसिंह बालिका ने बताया कि बालिका ने अपना नाम अमृता व पिता का नाम राजेश तथा मां का नाम वर्षा बताया है। जो कि दिल्ली के आसपास वनगांव निवासी बताए गए हैं। हालाकि पुलिस अभी आगे जांच कर रही है। दिल्ली से कैलादेवी दर्शन के बहाने लाया था पिता बालिका अमृता ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से उसके पापा राजेश व उनके तीन अन्य साथियों के साथ मां वर्षा व मुझे कैलादेवी दर्शन कराने की कहकर लाए थे। बालिका ने बताया कि उसकी मां को पिता राजेश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर घाटी में फेंक दिया। बालिका ने बताया कि उसका भी गला दबाकर घाटी में फेंक दिया। लेकिन वह घाटी की खाई में गिरकर बेहोश हो गई थी। बाद में उसे होथ आया। सूचना मिलन पर पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव को घाटी की खाई से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजबीर सिंह चौधरी ने शव को जिला अस्पताल करौली भेज दिया। कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक सीताराम ने बताया कि हत्यारों ने मृतक महिला का चेहरा ज्वलनशील पदार्थ से झुलसा दिया था। ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, टीम गठित की उपाधीक्षक सीताराम ने बताया कि हत्यारों ने महिला की हत्या करने के लिए करणपुर डांग इलाके की घाटी का सुनसान इलाका चुना। उन्होंने बताया कि हत्यारों का पता लगाने के लिए तीन टीम गठित कर दी है। टीम स्थानीय क्षेत्र में और बालिका के बताए अनुसार उसके निवास क्षेत्र दिल्ली वनगांव में भी सुराग लगाएगी। मृतक महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उसके अन्य परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जिला मोबाइल अनुसंधान टीम के इंचार्ज राजवीर सिंह ने घाटी में ब्लड सहित नमूने संकलित किए हैं। उपाधीक्षक ने बताया कि बालिका फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में है। केप्शन. करणपुर. घाटी में मामले की जानकारी करती पुलिस। घाटी में मिली बालिका