scriptकरौली जिले के 44 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने जीते 63 पदक | 44 Taekwondo players from Karauli district won 63 medals | Patrika News
करौली

करौली जिले के 44 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने जीते 63 पदक

44 Taekwondo players from Karauli district won 63 medals
ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में 6 गोल्ड, 34 सिल्वर व 23 ब्रॉन्ज मेडलों पर कब्जा
राजस्थान में दूसरे नंबर पर रहा करौली जिला

करौलीOct 20, 2021 / 12:07 pm

Anil dattatrey

करौली जिले के 44 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने जीते 63 पदक

करौली जिले के 44 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने जीते 63 पदक

हिण्डौनसिटी. अलवर में राजस्थान ताइक्वांडो संघ व अलवर ताइक्वांडो संघ के सयुंक्त तत्वावधान में हुई प्रथम अलवर ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप एवं ओपन राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप-2021 में भाग लेने वाले करौली जिले के 44 खिलाडियों ने 63 पदक जीत कर प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। खिलाडियों ने 6 गोल्ड, 34 सिल्वर व 23 ब्रॉन्ज मेडलों पर कब्जा कर जिले का नाम रोशन किया है।

चैम्पियनशिप में करीब 355 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें करौली जिले के 44 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 36 खिलाडिय़ों ने फाइट, पूमसे, टैग टीम व पैरा फाइट की अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 6 गोल्ड सहित 63 पदकों पर कब्जा जमाया व जिले को गौरवान्वित किया है।

जिला ताइक्वांडो संघ करौली के सचिव रामबृज सिंह ने बताया कि अलवर में आयोजित हुई ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए हिण्डौन सिटी के 44 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था। टीम मैनेजर शालू धाकड़ व सुरेन्द्र खटाना ने बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल, कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, अलवर ताइक्वांडो संघ के सचिव अबरार अहमद, श्याम सुंदर, भानू प्रताप सिंह यादव, राजस्थान ताइक्वांडो संघ के ऑफिस इंचार्ज हिमांशु कुमावत, ऋतिक ओझा व प्रतियोगिता ऑर्गनाइजर जय ठाकुर ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इन्होंने हासिल किए मेडल-
सीनियर महिला वर्ग के पैरा फाइट में दीपिका कुमारी झा ने अंडर 46 किग्रा वजन श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शिवम शर्मा ने अंडर 53 श्रेणी व अंडर 44 वजन वर्ग में कृष्णा देशवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। जूनियर पुरुष वर्ग में रूपेंद्र गुर्जर ने अंडर 73 वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार महिला जूनियर वर्ग में पायल चौधरी ने अंडर 63 वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। टैग टीम सब जूनियर पुरुष वर्ग फाइट में हार्दिक शर्मा, नमन शर्मा, दीपेश सहरिया, अनंत जगरवाड़, कृष्णा देशवाल ने सिल्वर मेडल जीतकर स्टेट लेवल पर 2 नंबर स्थान प्राप्त किया। टैग टीम कैडेट पुरुष वर्ग में चंद्रवीर चौधरी, दीपक चौधरी, मोनेंद्र गुर्जर, शिवम शर्मा, यश ने सिल्वर मेडल जीतकर स्टेट लेवल पर आईटू पर स्थान हासिल किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो