scriptमतदान के लिए दिव्यांगों को घर से लाएंगे,7140 मतदाताओं को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी | 7140 voters will get wheelchair facility | Patrika News
करौली

मतदान के लिए दिव्यांगों को घर से लाएंगे,7140 मतदाताओं को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी

Patrika- की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

करौलीOct 27, 2018 / 06:47 pm

vinod sharma

 7140-voters-will-get-wheelchair-facility

मतदान के लिए दिव्यांगों को घर से लाएंगे,7140 मतदाताओं को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी


करौली. विधानसभा चुनाव में विशेष योग्यजन मतदाताओं (चलन नि:शक्तता) को व्हील चेयर से मतदान केन्द्रों तक अधिकारी लेकर जाएंगे। निर्वाचन आयोग के आदेश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इसकी कवायद पूरी कर ली है।
निर्वाचन आयोग ने शत प्रतिशत मतदान के लिए विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने १० या १० से अधिक मतदाता जिन मतदान केन्द्रों पर है, वहां के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया कि करौली जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में ७१४० विशेष योग्यजन मतदाताओं को सूची बना ली गई है।
सपोटरा में सर्वाधिक दिव्यांग मतदाता हैं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडाभीम में १७२९, हिण्डौन सिटी में २०५८, करौली में ९६५ तथा सपोटरा विधानसभा में सर्वाधिक ७१४० विशेष योग्य जन की चलन नि:शक्ता श्रेणी में शामिल है। इन मतदाताओं के लिए २८२ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि विभाग के पास अभी २५० व्हील चेयर है, शेष के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से बजट मांगा गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षक लेकर आएंगे
निर्वाचन विभाग के अधिकारी दिव्यागों की सूची बनाकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों को सौंपेंगे। कार्यकर्ता उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से व्हील चेयर प्राप्त करेंगी। वे चलन नि:शक्ता वाले मतदाताओं को व्हील चेयर से उनके घर से लेकर आएंगे, वे मतदान कराके उन्हें घर छोड़ेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक महेन्द्र मीना ने बताया कि बताया कि दिव्यांगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराने की कवायद पूरी कर ली गई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षक लेकर आएंगे
निर्वाचन विभाग के अधिकारी दिव्यागों की सूची बनाकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों को सौंपेंगे। कार्यकर्ता उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से व्हील चेयर प्राप्त करेंगी। वे चलन नि:शक्ता वाले मतदाताओं को व्हील चेयर से उनके घर से लेकर आएंगे, वे मतदान कराके उन्हें घर छोड़ेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक महेन्द्र मीना ने बताया कि बताया कि दिव्यांगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराने की कवायद पूरी कर ली गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षक लेकर आएंगे
निर्वाचन विभाग के अधिकारी दिव्यागों की सूची बनाकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों को सौंपेंगे। कार्यकर्ता उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से व्हील चेयर प्राप्त करेंगी। वे चलन नि:शक्ता वाले मतदाताओं को व्हील चेयर से उनके घर से लेकर आएंगे, वे मतदान कराके उन्हें घर छोड़ेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक महेन्द्र मीना ने बताया कि बताया कि दिव्यांगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराने की कवायद पूरी कर ली गई है।

Home / Karauli / मतदान के लिए दिव्यांगों को घर से लाएंगे,7140 मतदाताओं को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो