scriptकरौली जिले में समझाइश से निस्तारित कराए 792 प्रकरण | 792 cases disposed of in Karauli district | Patrika News
करौली

करौली जिले में समझाइश से निस्तारित कराए 792 प्रकरण

करौली. जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों में 792 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं 2 करोड़ रुपए से अधिक के आवार्ड पारित किए गए।

करौलीJul 14, 2019 / 11:41 am

Dinesh sharma

karauli hindi news

करौली जिले में समझाइश से निस्तारित कराए 792 प्रकरण

करौली. जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों में 792 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं 2 करोड़ रुपए से अधिक के आवार्ड पारित किए गए। लोक अदालतों में जिले में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से 3174 प्रकरण रखे गए।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार करौली व सपोटरा मुख्यालय तथा ताल्लुका मुख्यालय हिण्डौनसिटी, श्रीमहावीरजी, टोडाभीम पर हुई लोक अदालतों में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन मामले रखे गए।
इस दौरान करौली में 6 , सपोटरा में एक , हिण्डौन सिटी में पांच, श्रीमहावीरजी एवं टोडाभीम में एक-एक लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। करौली में बैंच संख्या 1 के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया विशिष्ठ न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय, बैंच संख्या 2 के अध्यक्ष राजेश मीना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बैंच संख्या 3 की अध्यक्ष रितू मीना अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बैंच संख्या 4 की अध्यक्ष कान्ता कुमारी न्यायिक मजिस्ट्रेट, बैंच संख्या 5 की अध्यक्ष विभा आर्य अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं बैंच संख्या 6 की अध्यक्ष रेखा यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मामलों की सुनवाई की।
सभी बैंचों में एक-एक अधिवक्ता प्रहलाद माली, राजू सिंह गुर्जर, नितिन शर्मा, उस्मान अहमद, श्याम प्रकाश गर्ग एवं राजेश कुमार शर्मा शामिल रहे। सचिव रेखा यादव ने बताया कि जिलेभर में 728 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 216 8 996 7 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। साथ ही बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के प्रि-लिटिगेशन के 1571 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 6 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 418 976 6 रुपए का अवार्ड पारित किया।
इस प्रकार कुल 4745 प्रकरणों में से 792 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में अधिवक्ता व पक्षकारों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपने प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निस्तारण करवाया गया। लोक अदालत के आयोजन से पूर्व जिले के सभी न्यायालय परिसर में पौधारोपण के साथ पौधों को गोद लिया गया।

Home / Karauli / करौली जिले में समझाइश से निस्तारित कराए 792 प्रकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो