scriptयहां बैंकर्स ने दिलाई शपथ, भ्रष्टाचार में नहीं करें सहयोग | Bankers administered oath here, do not cooperate in corruption. | Patrika News
करौली

यहां बैंकर्स ने दिलाई शपथ, भ्रष्टाचार में नहीं करें सहयोग

Bankers administered oath here, do not cooperate in corruption. Take advantage of public welfare schemes of Bank of Baroda.Credit camp organized in farmer fortnight program.
बैंक ऑफ बड़ौदा की जनकल्याणकारी योजनाओं का ले लाभ -किसान पखवाड़ा कार्यक्रम में लगा क्रेडिट शिविर

करौलीOct 11, 2019 / 11:29 pm

Anil dattatrey

किसान पखवाड़ा कार्यक्रम में लगा क्रेडिट शिविर

यहां बैंकर्स ने दिलाई शपथ, भ्रष्टाचार में नहीं करें सहयोग


श्रीमहावीरजी.(हिण्डौनसिटी).
कस्बा स्थित एक रिसोर्ट में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का किसान पखवाड़ा व के्रडिट शिविर लगा। इसमें भरतपुर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजमोहन लाल ने किसानों से बैक की जनककल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा।
बीओबी के स्थानीय शाखा प्रबंंधक प्रबंधक सौरव शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर बैंकिंग सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य देश भर में किसान पखवाड़ा मना कर के्रडिट कैम्प लगाए जा रहे हैं। श्रीमहावरजी में लगे कैम्प में क्षेत्र के पेंशनर्स व सैकड़ों ग्राहकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भरतपुर अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्राहकों व बैंक प्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम दास ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की गोल्ड लोन योजना, किसान के्रडिट कार्ड ,पर्सनल लोन ,पेंशन लोन ,सामाजिक सुरक्षा योजना जैसी दर्जनों योजना ग्राहकों की सुविधा के लिए संचालित हैं। कार्यक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा की जीवन ’योति बीमा योजना के लाभार्थी जावेद खान 2लाख रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी के प्रबंधक नेमिकुमार पाटनी व स्थानीय शाखा प्रबंधक ने भरतपुर से आए अधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के बाद में अधिकारियों ने बैंक शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया तथा भगवान महावीर के मुख्य मंदिर में भगवान जिनेंद्र के दर्शन किए। इस मौके पर श्री महावीरजी थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा, विकास कुमार, रजत कुमार विकास पाटनी ,कैमला शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, नादौती शाखा प्रबंधक केएल मीणा ,कैमरी शाखा प्रबंधक कंचन शर्मा ,फतेह सिंह सूबेदार, केशव गोयल , तुलसी गोदारा , खेम सिंह गुर्जर सहित सैकड़ों ग्राहक उपस्थित रहे।

Home / Karauli / यहां बैंकर्स ने दिलाई शपथ, भ्रष्टाचार में नहीं करें सहयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो