scriptशादी-विवाह के मौसम में करौली में बेहाल यातायात व्यवस्था | Better traffic arrangements in Karauli in wedding season | Patrika News
करौली

शादी-विवाह के मौसम में करौली में बेहाल यातायात व्यवस्था

Better traffic arrangements in Karauli in wedding season

करौलीMay 02, 2019 / 07:41 pm

vinod sharma

ajmer

ajmer


करौली. शादी विवाह के सीजन में खरीदारी के लिएगामीणों की भीड़ आने से करौली के बाजार में यातायात व्यवस्था बेहाल हो गई है। बार-बार जाम लगने से आमजन आहत है। इसके बाद भी यातायात पुलिस व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रही है। छह मई का सावा व सात मई का अवूझ सावा होने से ग्रामीण काफी तादाद में बाजार में आ रहे है। हिण्डौन दरवाजा, वजीरपुर दरवाजा, गणेश गेट से घुसते ही जाम की स्थिति रहती है। इसके अलावा यातायात के संवेदनशील प्वाइंट जैसे भूड़ारा बाजार, फूटाकोट, अनाज मंडी, अस्पताल के सामने गौरव पथ, गुलाब बाग आदि क्षेत्र में कागजों में पुलिसकर्मी तैनात हैं। लेकिन हकीकत के तौर पर पुलिसकर्मी इन प्वाइंटों से गायब ही रहते हैं।
दिन भर रहे जाम के हालात
करौली के मुख्य बाजार से लेकर हिण्डौन दरवाजा, अस्पताल रोड तक गुरुवार को दिन भर जाम की स्थिति रही। अस्पताल के सामने मोटरसाइकिलों को खड़ा करने से सुबह के समय वाहनों के फंसने से रास्ता अवरुद्व हो गया। हिण्डौन दरवाजे पर सुबह 11 से ११.३० बजे तक जाम लगा, यहां से मुश्किल से वाहनों की आवागमन शुरू हो पाया तो बाद में अनाज मंडी के पास रास्ता जाम लगा। दुकानदारों ने बताया कि दिन के समय बड़े वाहनों का प्रवेश बंद है, लेकिन हिण्डौन व वजीरपुर दरवाजे से जीप तथा अन्य साधन प्रवेश कर जाते हैं। सड़क काफी छोटी है, जिससे जाम लग जाता है।इस बारे में यातायात पुलिस को अवगत कराने के साथ उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है।
दुकानदारों के वाहनों से भी परेशानी
वस्त्र बाजार, बड़े बाजार, चौधरी पाड़ा, भूडारा बाजार आदि में दुकानदारों के वाहन दुकान के सामने सड़क पर खड़े रहते है। वस्त्र बाजार में हालात ये है कि दुकानदारों की खड़ी बाइकों से आसानी से राहगीर पैदल तक नहीं निकल सकते है। दुकानदारों ने दुकानों के आगे चबूतरे का निर्माण भी करा लिया। अवैध निर्माण से सड़क सिकुड़ गई है, जिससे भी जाम के हालात हो रहे है। नगरपरिषद व यातयात पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
दुकानदारों के वाहनों से भी परेशानी
वस्त्र बाजार, बड़े बाजार, चौधरी पाड़ा, भूडारा बाजार आदि में दुकानदारों के वाहन दुकान के सामने सड़क पर खड़े रहते है। वस्त्र बाजार में हालात ये है कि दुकानदारों की खड़ी बाइकों से आसानी से राहगीर पैदल तक नहीं निकल सकते है। दुकानदारों ने दुकानों के आगे चबूतरे का निर्माण भी करा लिया। अवैध निर्माण से सड़क सिकुड़ गई है, जिससे भी जाम के हालात हो रहे है। नगरपरिषद व यातयात पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

Home / Karauli / शादी-विवाह के मौसम में करौली में बेहाल यातायात व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो