scriptब्रेक फेल होने पर बस पलटी, दो बारातियों की मौत, 70 घायल, 30 किए रैफर रैफर | brek phel hone par bas palatee, do baaraatiyon kee maut, 70 ghaayal, 3 | Patrika News
करौली

ब्रेक फेल होने पर बस पलटी, दो बारातियों की मौत, 70 घायल, 30 किए रैफर रैफर

गढ़मोरा/गुढ़ाचन्द्रजी (करौली). समीप में लालसर गांव की ऊ ंकाड़ी की घाटी में मंगलवार तड़के 4 बजे बारात की बस का ब्रेक फे ल होने से बस पलट गई। इसमें दो बरातियों की मौत हो गई, ये बस की छत पर बैठे थे। मृतक सुनील पुत्र हरिचरण कोली निवासी टोडा टूण्डिला व दूसरा दूल्हे का दोस्त विश्वेन्द्र पुत्र फबलू जाटव निवासी गादोली तहसील नदबई जिला भरतपुर है। हादसे में करीब 70 बाराती घायल हुए। इनमें से 30 को यहां से रैफर किया गया।

करौलीJun 25, 2019 / 07:06 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

ब्रेक फेल होने पर बस पलटी, दो बारातियों की मौत, 70 घायल, 30 किए रैफर रैफर

गढ़मोरा/गुढ़ाचन्द्रजी (करौली). समीप में लालसर गांव की ऊ ंकाड़ी की घाटी में मंगलवार तड़के 4 बजे बारात की बस का ब्रेक फे ल होने से बस पलट गई। इसमें दो बरातियों की मौत हो गई, ये बस की छत पर बैठे थे। मृतक सुनील पुत्र हरिचरण कोली निवासी टोडा टूण्डिला व दूसरा दूल्हे का दोस्त विश्वेन्द्र पुत्र फबलू जाटव निवासी गादोली तहसील नदबई जिला भरतपुर है। हादसे में करीब 70 बाराती घायल हुए। इनमें से 30 को यहां से रैफर किया गया। चालक बस के अनियंत्रित होने पर चलती बस से कूद गया। सूचना पर एम्बुलेंसों से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।
लौट रही थी बारात
गढ़मोरा थानाप्रभारी महेन्द्र चौधरी ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले की बामनवास तहसील केे गांव टोडा टूण्डिल गांव के देशराज कोली, विष्णु व पूरण कोली दुल्हों की बारात सोमवार को दौसा जिले में महवा तहसील के बरखेड़ा गांव में गई थी। बारातियों की बस मंगलवार तड़के वापस लौट रही थी। रास्ते में तड़के करीब चार बजे लालसर गांव की ऊंकाड़ी घाटी में बस का ब्रेक फेल हो गया और बस पलट गई।
कलक्टर-एएसपी पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह, एसडीएम कैलाश चन्द शर्मा, तहसीलदार पंखीलाल घायलों की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे। उन्होंने घायलों से हादसे की जानकारी ली। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेन्द सिंह राजावत ने जिला कलक्टर से मृतक व घायलों को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की। जिस पर कलक्टर ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

Home / Karauli / ब्रेक फेल होने पर बस पलटी, दो बारातियों की मौत, 70 घायल, 30 किए रैफर रैफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो