scriptबच्चों ने सजाई खान-पान की दुकानें, सहपाठियों ने लिए चटखारे | Children decorate food shops, classmates pick up | Patrika News
करौली

बच्चों ने सजाई खान-पान की दुकानें, सहपाठियों ने लिए चटखारे

Children decorate food shops, classmates pick up.SDO inaugurated..Children’s fair held in Oxford Public School.-एसडीओ ने किया उद्घाटन.-ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेला

करौलीNov 15, 2019 / 12:28 am

Anil dattatrey

जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल  दिवस के रूप में मनाया

बच्चों ने सजाई खान-पान की दुकानें, सहपाठियों ने लिए चटखारे


हिण्डौनसिटी. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बाल मेला लगा। इससे छात्र-छात्राओं ने खान-पान की स्टॉलें लगाई। जिन पर सहपाठियों ने खरीदारी कर खूब चटखारे लिए। दुकानदार बने बच्चों ने बाल मेले में व्यापारिक कौशल का प्रदर्शन किया।
ेंबाल मेला उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के एसडीओ सुरेश यादव मुख्य अतिथि व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र की हेतल दीदी व शिवप्रिया दीदी विशिष्ट अतिथि रहीं।

विद्यालय के निदेशक मनोज जैन व प्रिंसिपल नीतू जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन गुजराती इटली-सांभर, दही बड़ा, सैंडविच, राज कचोरी, अंकुरित दाल मोठ, जलजीरा, आलू टिक्की, बादाम शेक, आइसक्रीम, छोले भटूरे, पानीपुरी, पावभाजी, फ्रूट चाट, पेस्टी, कपकेक आदि का स्वाद चखा। साथ ही बच्चों की प्रतिभा को सराहा।
हेतल दीदी ने भी बच्चों के रचनात्मक कार्य की प्रशंसा कर विद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। कार्यक्रम में बच्चे व उनके अभिभावकों द्वारा खूब आनंद लिया गया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक मनोज जैन द्वारा सभी अतिथियों का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो