scriptबच्चों के प्रति मामलों की प्रकृति के अनुरुप जिले में बाल आयोग करेगा कार्य | Children's commission will work in the district according to the natur | Patrika News
करौली

बच्चों के प्रति मामलों की प्रकृति के अनुरुप जिले में बाल आयोग करेगा कार्य

Children’s commission will work in the district according to the nature of cases against children
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल किया स्वागत

करौलीSep 27, 2021 / 11:30 pm

Anil dattatrey

बच्चों के प्रति मामलों की प्रकृति के अनुरुप जिले में बाल आयोग करेगा कार्य

बच्चों के प्रति मामलों की प्रकृति के अनुरुप जिले में बाल आयोग करेगा कार्य

हिण्डौनसिटी. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सोमवार को करौली जाने के दौरान कुछ देर हिण्डौन रुकी। स्टेशन रोड स्थित विधायक आवास पर पत्रिका से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि जिले में बच्चों से संबंधित मामलों की प्रकृति देखते हुए आयोग द्वारा उसी अनुरूप कार्य किए जाएंगे। साथ ही बाल संप्रेषण गृह और बाल गृहों का निरीक्षण कर तय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

जिले के पहली बार दौरे पर आई बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने कहा कि हर जिले में बच्चों से जुड़े मामलों में अलग प्रकार की अधिकता होती है। वे करौली जिले में बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों से सर्वाधिक अधिक आने वाले मामलों की प्रकृति जानेंगी। जिससे बाल आयोग द्वारा किए जाने वाले अतिरिक्त कार्यों की जरुरत तय की जा सके। इसके लिए बाल संपे्रषण गृह, बाल गृ़ह, पुलिस थानों को देखा जाएगा। साथ बालगृह में रह रहे बच्चों से भी बात की जाएगी। बेनीवाल ने कहा कि बाल संग्रहण गृह बाल सुधार गृह हैं, जहां बाल अपचारियों को अच्छा माहौल दे कर सभ्य नागरिक बनने को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बालकल्याण समिति ऐसे बच्चों के लिए अभिभावक की भूमिका निभाती है।
इससे पहले नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव, करौली जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद जाटव,पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू,देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव भगत सिंह डागुर, प्रदेश सेवा दल के रविंद्र बेनीवाल पूर्व पार्षद रूप सिंह बेनीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश पाराशर, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गीता शर्मा, बाल कल्याण समिति की सदस्य फरीदा शाह बानो, भूपेंद्र तंवर, नेकराम बेनीवाल ने बेनीवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल उड़ाकर स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, नई मंडी थाना अधिकारी दिनेश मीणा सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Karauli / बच्चों के प्रति मामलों की प्रकृति के अनुरुप जिले में बाल आयोग करेगा कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो