scriptछात्रावास में खराब गेहूं की शिकायत, किया निरीक्षण | Complaint of poor wheat in the hostel, inspected | Patrika News
करौली

छात्रावास में खराब गेहूं की शिकायत, किया निरीक्षण

www.patrika.com

करौलीDec 20, 2018 / 11:53 am

Dinesh sharma

karauli hindi news

छात्रावास में खराब गेहूं की शिकायत, किया निरीक्षण

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं की सुनी समस्याएं
करौली. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना ने बुधवार को सपोटरा उपखण्ड क्षेत्र के नारौली डांग कस्बे के छात्रावासों सहित स्कूलों में चल रही अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीना ने बताया कि उमावि महमदपुर, कुडग़ांव, डाबरा, सपोटरा, चौड़ागांव, लूलौज, नारौली डांग आदि में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं की व्यवस्था देखी।
नारौली डांग स्थित मां शारदे छात्रावास, केजीबीबी छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावासों में बालिकाओं से सुविधाओं व खानपान आदि को लेकर पूछताछ की। साथ ही पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। इस दौरान शारदे छात्रावास की बालिकाओ नेे छात्रावास में खराब गेहूं आने की शिकायत की। साथ ही छात्रावास में पानी की आपूर्ति बार-बार बंद होने की शिकायत भी।
इस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाहक वार्डन रीना मीना को व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी। इस दौरान ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीराम मीना, कार्यक्रम अधिकारी रामदयाल मीना, शारीरिक शिक्षक मानसिंह मीना आदि भी मौजूद थे।
4 ग्राम रोजगार सहायकों, 3 लिपिकों को नोटिस
टोडाभीम. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक के आदेशानुसार पंचायत समिति में आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यक्रम अधिकारी (ईजीएस) पंचायत समिति टोडाभीम द्वारा 4 ग्राम रोजगार सहायकों एवं 3 लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि बुधवार को पंचायत समिति सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के आदेशानुसार मनरेगा योजना की प्रगति में आ रही समस्याओं सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में लिपिक विक्रम मीना ग्राम पंचायत कमालपुरा, दीनदयाल लिपिक ग्राम पंचायत कटारा अजीज, भूपसिंह गुर्जर लिपिक ग्राम पंचायत बालघाट, अतरूप वर्मा ग्राम रोजगार सहायक जगदीशपुरा, रमेश बैंसला ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मूंडिया, सियाराम मीना ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पहाड़ी एवं होशियार सिंह गुर्जर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लपावली बैठक में अनुपस्थित रहे। उनकी राजकार्य के प्रति इस लापरवाही को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

Home / Karauli / छात्रावास में खराब गेहूं की शिकायत, किया निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो