scriptशिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, बहुचिकित्सकीय शिविर में 965 रोगियों का दिया परामर्श | Congestion of patients in camp, counseling of 965 patients in multicu | Patrika News
करौली

शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, बहुचिकित्सकीय शिविर में 965 रोगियों का दिया परामर्श

www.patrika.com

करौलीSep 30, 2018 / 06:50 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, बहुचिकित्सकीय शिविर में 965 रोगियों का दिया परामर्श

करौली. यहां कलक्ट्री सर्किल स्थित जैन नसिया में रविवार को आयोजित बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर में रोगियों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर विभिन्न स्थानों से आए करीब 965 रोगियों को जयपुर के चिकित्सकों ने परामर्श देकर उपचार किया। साथ ही नि:शुल्क दवाई प्रदान की। कई जांचें भी की गईं।
नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी करौली के तत्वावधान में बाबूभाई बीड़ी वाले की स्मृति में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह थे, जबकि विशिष्ठ अतिथि उपजिला कलक्टर जगदीश गौड़ रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सिंह ने शिविर आयोजन पर खुशी जताई उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से लोगों को घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा मिलने से राहत मिलती है। एसपी ने सामाजिक सरोकार के ऐसे कार्यों में जिला पुलिस के सहयोग की भी बात कही।
उपजिला कलक्टर जगदीश गौड़ ने कहा कि चिकित्सा शिविर लगाना मानव सेवा का पुनीत कार्य है। इस मौके पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार वीवीपैट की जानकारी देते हुए सोसायटी से चुनाव में दिव्यांगों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने को लेकर व्हील चेयर का सहयोग करने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे सोसायटी के अध्यक्ष हाजी रुखसार अहमद ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। सोसायटी उपाध्यक्ष बबलू शुक्ला ने सोसायटी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था की ओर से तीन दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित कर 3 हजार जरुरतमंदों को जयपुर फुट, कैलीपुर, व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यों के बारे में भी बताया।
मंच संचालन कर रहे सोसायटी सचिव सैय्यद फजले अहमद, तुलसीदास मुद्गल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अनिल शर्मा अन्नू, हकीम महमूद, एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष उसमान अहमद, मनोज चतुर्वेदी, आशीषकांत कौशिक, जब्बार, गफ्फार, राजेन्द्र व्यास, ताहिर खान सहित अन्य मौजूद थे।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर आयोजक हाजी रुखसार अहमद, बबलू शुक्ला ने बताया कि शिविर में नारायणा हॉस्पीटल के सीनियर कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सैफी आरसीवाला, वरिष्ठ न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. कृष्णहरि शर्मा, पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोहरलाल शर्मा, अस्थि रोग एवं जोड़-प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत अग्रवाल, गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सीताराम गुप्ता ने अपनी सेवाएं देकर 965 रोगियों की जांच कर परामर्श किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामान्य चिकित्सालय के डॉ. भुवनेश बंसल रहे, जबकि अध्यक्षता प्रकाश भगत ने की। विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् सुरेन्द्र शर्मा थे।

Home / Karauli / शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़, बहुचिकित्सकीय शिविर में 965 रोगियों का दिया परामर्श

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो