scriptमासलपुर व करौली में रीको औद्योगिक क्षेत्र के छह भूखण्डों की होगी ई-नीलामी | E-auction will be held for six plots of Riico Industrial Area in Masal | Patrika News
करौली

मासलपुर व करौली में रीको औद्योगिक क्षेत्र के छह भूखण्डों की होगी ई-नीलामी

E-auction will be held for six plots of Riico Industrial Area in Masalpur and Karauli
– रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ली उद्यमियों की बैठक

करौलीOct 13, 2021 / 12:17 am

Anil dattatrey

मासलपुर व करौली में रीको औद्योगिक क्षेत्र के छह भूखण्डों की होगी ई-नीलामी

मासलपुर व करौली में रीको औद्योगिक क्षेत्र के छह भूखण्डों की होगी ई-नीलामी

हिण्डौनसिटी. रीको क्षेत्र में भूखण्डों की ई-नीलामी को लेकर मंगलवार को रीको कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा ने उद्यमियों की बैठक ली। जिसमें करौली जिले में रीको के छह भूखण्ड एवं उनकी दरों की जानकारी दी।

मीणा ने बताया कि फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र मासलपुर में चार औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी में लगाए हैं । जिनकी आरक्षित दर 900 रूपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है। एवं औद्योगिक क्षेत्र करौली में दो औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी में लगाए हैं। जिनकी आरक्षित दर 4400 रूपए प्रति वर्गमीटर रखी है।
मीना ने बताया है कि भूखण्डों के लिए 11 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है। रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर तक एसएसओ आईडी के साथ ही संभव हो सकेगा। आवेदक को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर अमानत राशि जमा करानी होगी। इसके बाद 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बिड में ऑनलाईन बोली लगाकर भाग ले ई-नीलामी में भाग लिया जा सकता है।
उच्चतम बोलीदाता को भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान शिवकुमार सिंहल, एम इक़बाल बबलू, विनोद शर्मा, मनीष गुप्ता सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Home / Karauli / मासलपुर व करौली में रीको औद्योगिक क्षेत्र के छह भूखण्डों की होगी ई-नीलामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो