scriptकरणपुर में खूनी संघर्ष में पांच घायल,मंत्री का नजदीकी रिश्तेदार भी जख्मी | Five injured in near blood clash in Karanpur, close relative of minist | Patrika News
करौली

करणपुर में खूनी संघर्ष में पांच घायल,मंत्री का नजदीकी रिश्तेदार भी जख्मी

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीFeb 08, 2019 / 11:42 am

vinod sharma

Five injured in near blood clash in Karanpur, close relative of minist

करणपुर में खूनी संघर्ष में पांच घायल,मंत्री का नजदीकी रिश्तेदार भी जख्मी

करौली. करणपुर कस्बे में गाड़ी को साइड देने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार शाम को हुए खूनी संघर्ष में पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश भी बताई गई है। घायलों में नानपुर सरपंच का पुत्र और सपोटरा विधायक व काबीना मंत्री रमेश मीना का नजदीकी रिश्तेदार बबलू मीणा शामिल है। घायलों को करणपुर पुलिस ने करौली के राजकीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू मीना डंगरिया व दिनेश मीना धंतूरिया में लम्बे समय से रंजिश है। शाम के समय दोनों में करणपुर के महाराजपुरा तिराहे पर गाड़ी की साइड देने को लेकर तनातनी हो गई। विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के बबलू पुत्र रामनाथ मीना डंगरिया, मुलायम पुत्र सोहवरण, हेमराज पुत्र पुत्र रामनाथ डंगरिया तथा दूसरे पक्ष के दिनेश पुत्र पन्ना धतूरिया, नीरज बाबू मीना निवासी रंगा घायल हो गए। थानाधिकारी करणपुर हरिसिंह मीना ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि गाड़ी को साइड नहीं देने की बात पर दोनों में विवाद हुआ, जिसने खूनी झगड़े का रूप ले लिया। पुलिस ने जख्मी सदस्यों के बयान दर्ज किए।
बाजार में मची अफरा-तफरी:
करणपुर के बाजार में थाने से कुछ ही दूर धारदार हथियारों से झगड़ा होने पर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर ही खून बिखर गया। कस्बे में दहशत फैल गई और दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए। बाजार में सन्नाटा पसर गया। पुलिस भी काफी देर बाद मौके पर पहुंची। घटना के बाद एक पक्ष अपने साधनों से अस्पताल आया तथा दूसरे पक्ष को पुलिस ने करौली के अस्पताल में भर्ती कराया। झगड़ा करते चार किए गिरफ्तार
सपोटरा. पुलिस ने चार लोगों को आपस में झगड़ा करते गिरफ्तार किया है। एएसआई चन्द्र हुसैन ने बताया कि बूकना मोड़ पर गुरुवार को डांगडा निवासी पिन्टू पुत्र रामधन मीना, दिलखुश पुत्र भरतलाल मीना, योगेन्द्र पुत्र रामलाल मीना, लोकेश पुत्र रमेश मीना झगड़ा कर रहे हैं। जिनको गिरफ्तार कर लिया।
ओवरलोड वाहन जब्त
सपोटरा. पुलिस ने दो ओवरलोड वाहन जब्त किए हैं। एएसआई चन्द्र हुसैन ने बताया कि बुधवार रात चौड़ागांव के पास बनास नदी से ओवरलोड बजरी भर कर ला रही दो ट्रॉली जब्त की है। चालक गिर्राज पुत्र काडू शर्मा वजीरपुर रायपुर, दिनेश पुत्र गिल्लूराम जाटव महावीर गांवडी को गिरफ्तार किया है।

Home / Karauli / करणपुर में खूनी संघर्ष में पांच घायल,मंत्री का नजदीकी रिश्तेदार भी जख्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो