scriptविकसित होगी गांधी वाटिका, हरियाली से संवरेगा औद्योगिक क्षेत्र | Gandhi Vatika will be developed, industrial area will be decorated wit | Patrika News
करौली

विकसित होगी गांधी वाटिका, हरियाली से संवरेगा औद्योगिक क्षेत्र

Gandhi Vatika will be developed, industrial area will be decorated with greenery-सभापति व आयुक्त ने पौधारोपण कर किया उद्घाटन

करौलीJul 29, 2021 / 11:36 pm

Anil dattatrey

विकसित होगी गांधी वाटिका, हरियाली से संवरेगा औद्योगिक क्षेत्र

विकसित होगी गांधी वाटिका, हरियाली से संवरेगा औद्योगिक क्षेत्र



हिण्डौनसिटी. शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में उद्यम इकाइयों के बीच अब गांधी वाटिका विकसित होगी। इससे औद्योगिक क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलेगा। गुरुवार को नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव और आयुक्त कीर्ति कुमारी कुमावत ने पौधारोपण कर गांधी वाटिका की नींव रखी।

रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी मीणा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह के तहत नगर परिषद की ओर से रीको क्षेत्र में गांधी वाटिका का उद्घाटन पौधारोपण कर किया गया। वाटिका में लगभग 300 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें आम, गुलमोहर, अमरूद, शहतूत, साइकस समेत विभिन्न किस्मोंं के पौधे रोपित किए जाएंगे। इस दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह व रीको उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवदास सिंघ, सुग्रीव हरसाना आदि मौजूद रहे।

विद्युत ग्रिड स्टेशन परिसर में रोपे पौधे
हरयालो राजस्थान
निसूरा. राजस्थान पत्रिका की हरयालो राजस्थान अभियान के तहत विद्युत निगम की ओर से क्षेत्र के विद्युत ग्रिड स्टेशनों पर पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कंजौली के विद्युत ग्रिड स्टेशन पर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीणा व रिंकू मीणा ने पौधारोपण कर की। नांगल शेरपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जीएसएस पर गुरुवार को बिजली कर्मचारियों के द्वारा नीम, पीपल, करंज, बरगद, अमरूद सहित डेढ़ सौ छायादार फूलदार वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर कंजौली फीडर पर भारी विक्रम सिंह गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, रामअवतार, समंदर, राजा आदि मौजूद रहे ।

Home / Karauli / विकसित होगी गांधी वाटिका, हरियाली से संवरेगा औद्योगिक क्षेत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो