scriptयहां समस्याओं से त्रस्त है आमजन और ज्ञापन सौंप दी चेतावनी | Here is the problem with the public and the memorandum handed over th | Patrika News
करौली

यहां समस्याओं से त्रस्त है आमजन और ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

www.patrika.com

करौलीMar 15, 2019 / 08:13 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

यहां समस्याओं से त्रस्त है आमजन और ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

करौली. सर्वसमाज युवा संघ की ओर से शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गईहै।
संघ के बबलू शुक्ला सहित अरविन्द पण्डा, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र चौधरी, रिषी शर्मा, सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेश संयोजक जीतू शुक्ला, रमन चतुर्वेदी, नीतेश भारद्वाज, पार्षद आशिफ, बृजेश चतुर्वेदी आदि द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया है कि मण्डरायल रोड स्थित नवीन चिकित्सालय भवन तक पहुंचने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हालत में है। इससे रोगियों सहित आमजन को असुविधा हो रही है।
साथ ही छोटे वाहन चालक सड़क के टूटी होने से वाहन किराए पर वहां ले जाने में कतराते हैं। ऐसे में शिकारगंज चौराहे से नवीन चिकित्सालय तक डिवाइडर युक्त सड़क निर्माण कराया जाए।

ज्ञापन में बताया है कि सामान्य चिकित्सालय की कई यूनिटें नवीन भवन में शिफ्ट हो चुकी हैं। शेष की प्रक्रियाधीन है। नवीन भवन शहर से दूर है। ऐसे में पुराने भवन में सेटेलाइट अस्पताल बनाया जाए। इसी प्रकार नवीन चिकित्सालय भवन में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी स्थापित करने, नवीन भवन से शिकारगंज चौराहे तक रात्रि पुलिसगश्त कराने की भी मांग की गई है।
इसी प्रकार ज्ञापन में शहर के बीचोबीच से निकल रहे एनएच11 बी पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बायपास सड़क का निर्माण कराने, भद्रावती नदी में हो रहे अतिक्रमण हटवाकर नदी पेटे में जमा हो रही मिट्टी की निकासी कराने की मांग भी की गई है। ज्ञापन में जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर सर्वसमाज युवा सेवा संघ की ओर से धरना-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है।
इसी प्रकार सर्वसमाज युवा परिषद के ज्ञापन में बताया है कि कैलादेवी का प्रसिद्ध चैत्र लक्खी मेला एक पखवाड़े बाद शुरू हुआ, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शनों को आएंगे। लाखों श्रद्धालु करौली स्थित मदनमोहनजी मंदिर में दर्शन करते हुए आगे बढ़ते हैं, लेकिन शहर के अन्दर गंदगी का अंबार है और हिण्डौन गेट, सब्जी मण्डी, फूटाकोट चौराहे आदि पर जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में शहर की सफाई और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए।

Home / Karauli / यहां समस्याओं से त्रस्त है आमजन और ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो