scriptहिण्डौन रेलवे स्टेशन को मिला आइएसओ | Hindaun railway station gets ISO | Patrika News
करौली

हिण्डौन रेलवे स्टेशन को मिला आइएसओ

Hindaun railway station gets ISO.Live up to standards in environment management system.DRM handed over certificate to station superintendent in Kota-इन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मानकों पर उतरा खरा-कोटा में डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा प्रमाण-पत्र

करौलीDec 13, 2019 / 11:25 pm

Anil dattatrey

कोटा में डीआरएम पंकज शर्मा ने स्टेशन अधीक्षक  गजानंद गुप्ता  को सौंपा प्रमाण-पत्र

हिण्डौन रेलवे स्टेशन को मिला आइएसओ


हिण्डौनसिटी. तीन माह की ऑडिट और मानकों पर जांच प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिल गया। कोटा रेलवे मण्डल कार्यलय के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में डीआरएम पंकज शर्मा ने हिण्डौन के स्टेशन अधीक्षक गजानंद गुप्ता को आइएसओ 14001:2015 का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मण्डल में हिण्डौन सिटी के अलावा सात अन्य रेलवे स्टेशनों को भी इन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के मानकों पर खरा उतरने पर आइएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है।

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर भारतीय रेलवे में इन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम में आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए कोटा मंडल के आठ स्टेशन कोटा, बूंदी, डकनिया तलाब, रामगंज मंडी, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, भरतपुर व हिण्डौन सिटी को चुना गया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नई दिल्ली की एलएमएस सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड सहित तीन अन्य एजेसियों ने आइएसओ मानकों पर ऑडिट की।
ऑडिट रिपोर्ट में खरा उतरने पर आइएसओ संगठन ने स्टेशन को प्रमाण पत्र जारी किया। दोपहर में कोटा में हुए समारोह में स्टेशन अधीक्षक गजानंद गुप्ता व आरपीएफ चौकी प्रभारी गोर्धनसिंह चाहर को डीआरएम ने हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन का आइएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इधर स्टेशन को आइएसओ प्रमाण पत्र मिलने पर रेलव कर्मियों व रेलवे श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो