scriptबाबारामदेव आएंगे, तैयारी शुरू | hindi news rajasthan karauli | Patrika News
करौली

बाबारामदेव आएंगे, तैयारी शुरू

तीन दिवसीय योग शिविर लगेगा

करौलीApr 17, 2018 / 09:32 pm

vinod sharma

hindi news rajasthan karauli
करौली. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति की ओर से करौली के पतंजलि गोविन्द धाम मेें आयोजित तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में भाग लेने के लिए बाबा रामदेव 19 अप्रेल को करौली आएंगे। जिसकी तैयारी जोरों से शुरू कर दी गई है। पतंजलि योग समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अजय आर्य ने बताया कि बाबा रामदेव 19 अप्रेल को शाम के समय करौली पहुंचेंगे। वे 20 से 22 अप्रेल तक तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में भाग लेंगे। बाबा के सानिध्य में एक साथ ५० हजार लोग एक साथ योग करेंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि गोविन्द धाम 22 अप्रेल को योग, शिक्षा,संस्कार और किसानों के उत्थान पर काम किया जाएगा। इसकी नींव २२ अप्रेल को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे तथा स्वामी रामदेव भूमि पूजन के बाद रखेंगे। आर्य ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारी जोरों से शुरू कर दी गई है।
योग का दिया प्रशिक्षण
इधर कार्यक्रम की सफलता के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर योग का प्रशिक्षण देकर लोगों को योग शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन करौली में एक दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर लगा। योग प्रचारक दिनेश एवं योगाचार्य गिरधारी ने योग कराए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, पुलिस निरीक्षक रुपसिंह, पतंजलि से कार्यालय प्रभारी राम हरि अग्रवाल एवं योग कार्यकर्ता कल्याण सिंह मौजूद थे।
वीडिओ- करौली। पतंजलि गोविन्द धाम पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते समिति के कार्यकर्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो