scriptतेल-गैस का संरक्षण होगा, तब ही देश तरक्की करेगा, विद्यार्थियों ने बताए उपाय | hinid news rajasthan karauli | Patrika News
करौली

तेल-गैस का संरक्षण होगा, तब ही देश तरक्की करेगा, विद्यार्थियों ने बताए उपाय

Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking …

करौलीSep 26, 2018 / 10:53 am

vinod sharma

  गोठरा/सपोटरा. कस्बे के आदर्श विद्यालय में इण्डेन गैस एजेन्सी के तत्वावधान में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रायल भारत सरकार की ओर से लोगों को तेल एवं गैस के संरक्षण के प्रति जागरूक करने को चलाए जा रहे अभियान के तहत सक्षम राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई। एजेन्सी के प्रोपराइटर सुखसिंह ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में ५० विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागी को दो करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर एजेन्सी के नेतराम गुर्जर, प्रधानाध्यापक मुरारीलाल पुरवंशी, अध्यापक दिलराज मीना सहित अन्य  मौजूद थे।  करौली. जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने विभागों में कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला पेंशन निस्तारण समिति की बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर संबंधित को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की पेंशन प्रकरणों के निस्तारण संबंधी सूचनाएं प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएं।  इस मौके पर विभागवार लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में कोषाधिकारी भरतलाल मीना, जिला पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  मौजूद रहे।  करौली. जिले में उचित मूल्य की ४८ दुकानों के लिए रसद विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि ५ अक्टूबर तक जिला रसद कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। ५ अक्टूबर आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन व्यक्तियों ने आवेदन किए थे, उन्हें पुन: नवीन आवेदन करना होगा।  उन्होंने बताया कि करौली नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक ४, ५, ७, ११ ,२४, २८ , ग्राम पंचायत कोटा, छावर, पिपरानी, रूधपुरा ,रामपुर धावाई, सैंगरपुरा, कैलादेवी, कोटा, खूबनगर, खेडिय़ा, तुलसीपुरा, हिण्डौन नगरपरिसद के वार्ड क्रमांक ३३ सहित  इननिया, कटकड़, करसौली, शेरपुर, गुनसार, भुकरावली, चांदनगांव, बरगमा, चिनायटा, मण्डावरा, सौमला, दानापुर, झारेडा, अकबरपुर, ढहरा, टोडाभीम में महस्वा, झाडीसा, जगदीशपुरा ,भण्डारी, बालघाट तथा नादौती ब्लॉक में चिरावड़ा, कैमा, सपोटरा में महमदपुर, निभेरा, गोठरा, दौलतपुरा तथा मण्डरायल में रानीपुरा, नींदर, मण्डरायल लांगरा में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी।

तेल-गैस का संरक्षण होगा, तब ही देश तरक्की करेगा, विद्यार्थियों ने बताए उपाय


गोठरा/सपोटरा. कस्बे के आदर्श विद्यालय में इण्डेन गैस एजेन्सी के तत्वावधान में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रायल भारत सरकार की ओर से लोगों को तेल एवं गैस के संरक्षण के प्रति जागरूक करने को चलाए जा रहे अभियान के तहत सक्षम राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई। एजेन्सी के प्रोपराइटर सुखसिंह ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में ५० विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागी को दो करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर एजेन्सी के नेतराम गुर्जर, प्रधानाध्यापक मुरारीलाल पुरवंशी, अध्यापक दिलराज मीना सहित अन्य
मौजूद थे।
करौली. जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने विभागों में कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला पेंशन निस्तारण समिति की बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर संबंधित को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की पेंशन प्रकरणों के निस्तारण संबंधी सूचनाएं प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएं।
इस मौके पर विभागवार लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में कोषाधिकारी भरतलाल मीना, जिला पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी
मौजूद रहे।
करौली. जिले में उचित मूल्य की ४८ दुकानों के लिए रसद विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि ५ अक्टूबर तक जिला रसद कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। ५ अक्टूबर आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन व्यक्तियों ने आवेदन किए थे, उन्हें पुन: नवीन आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि करौली नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक ४, ५, ७, ११ ,२४, २८ , ग्राम पंचायत कोटा, छावर, पिपरानी, रूधपुरा ,रामपुर धावाई, सैंगरपुरा, कैलादेवी, कोटा, खूबनगर, खेडिय़ा, तुलसीपुरा, हिण्डौन नगरपरिसद के वार्ड क्रमांक ३३ सहित इननिया, कटकड़, करसौली, शेरपुर, गुनसार, भुकरावली, चांदनगांव, बरगमा, चिनायटा, मण्डावरा, सौमला, दानापुर, झारेडा, अकबरपुर, ढहरा, टोडाभीम में महस्वा, झाडीसा, जगदीशपुरा ,भण्डारी, बालघाट तथा नादौती ब्लॉक में चिरावड़ा, कैमा, सपोटरा में महमदपुर, निभेरा, गोठरा, दौलतपुरा तथा मण्डरायल में रानीपुरा, नींदर, मण्डरायल लांगरा में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी।

Home / Karauli / तेल-गैस का संरक्षण होगा, तब ही देश तरक्की करेगा, विद्यार्थियों ने बताए उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो