scriptपुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल | I ran after seeing the police, got the goods when caught | Patrika News
करौली

पुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल

पुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल
एक लाख कीमत की 10 ग्राम स्मैक जब्तकरौली पुलिस की ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत 67वीं कार्रवाई
करौली. जिले की पुलिस द्वारा बीते 22 माह से स्मैक सहित नशीली वस्तुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करौली पुलिस ने एक लाख रुपए कीमत की 10 ग्राम स्मैक सहित स्मैक बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की स्मैक के खिलाफ 22 माह में 67 वीं कार्रवाई है।

करौलीMay 18, 2022 / 11:07 am

Surendra

पुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल

पुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल

पुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल


एक लाख कीमत की 10 ग्राम स्मैक जब्त
करौली पुलिस की ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत 67वीं कार्रवाई


करौली. जिले की पुलिस द्वारा बीते 22 माह से स्मैक सहित नशीली वस्तुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करौली पुलिस ने एक लाख रुपए कीमत की 10 ग्राम स्मैक सहित स्मैक बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की स्मैक के खिलाफ 22 माह में 67 वीं कार्रवाई है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट में करौली पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में मंगलवार को एक जने को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मुकेश मीना पुत्र घमसू मीना निवासी गांव चेन्यापुरा (डाबरा) थाना सपोटरा है। उसके पास से 1 लाख रुपए कीमत की 10 ग्राम स्मैक जब्त की गई। एसपी ने बताया कि करौली कोतवाली के थानाधिकारी दिनेश चन्द पुलिस जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे तो इस दौरान रीको एरिया के समीप गांव सायपुर जाने वाली सडक पर एक व्यक्ति पैदल-पैदल सायपुर की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस के वाहन को देख वह राजपुर गांव जाने वाली सडक पर भागने लगा।संदेह होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस सदस्य को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने भागने के अलग अलग कराण बताए। इस दौरान तलाशी लेने पर उसके पास 10 ग्राम स्मैक मिली। इस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी में में सहायक उपनिरीक्षक राजवीरसिंह के अलावा नटवर सिंह, रघुवीर सिंह, सुग्रीव, सत्येन्द्र, जसंवत सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार सहयोगी रहे। पुलिस की विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस टीम के सदस्यों को एसपी की ओर से प्रशंसा पत्र सहित नकद इनाम प्रदान किया जाएगा।

Home / Karauli / पुलिस देखकर भागा तो हुआ शक, पकड़ा तो मिला माल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो