scriptजीएसएस के लिए तलाश की भूमि | karauli | Patrika News
करौली

जीएसएस के लिए तलाश की भूमि

मासलपुर.ञ्च पत्रिका. विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता एसआर जांगिड़ ने रविवार को मासलपुर पहुंच १३२ केवी सब ग्रिड स्टेशन के लिए भूमि की तलाश की। एसई के दौरे से तहसील मुख्यालय पर १३२ केवी विद्युत सबग्रिड बनने की उम्मीद जगी है।

करौलीJan 21, 2019 / 12:19 pm

Jitendra

karauli

जीएसएस के लिए तलाश की भूमि

मासलपुर.ञ्च पत्रिका. विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता एसआर जांगिड़ ने रविवार को मासलपुर पहुंच १३२ केवी सब ग्रिड स्टेशन के लिए भूमि की तलाश की। एसई के दौरे से तहसील मुख्यालय पर १३२ केवी विद्युत सबग्रिड बनने की उम्मीद जगी है।
जांगिड ने बताया कि मासलपुर में १३२ केवी ग्रिड स्टेशन के लिए विद्युत निगम के जयपुर मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि लाइन एवं लोड संबंधी रिपोर्ट वितरण निगम से मांगी है। हल्का पटवारी द्वारा १३२ केवी ग्रिड स्टेशन की लिए तहसील कार्यालय के पीछे की भूमि बताई है।
गौरतलब है, कि तहसील मुख्यालय पर १३२ केवी जीएसएस की दरकार है। तहसील क्षेत्र के करीब ७० गांवों में बिजली की आपूर्ति तहसील मुख्यालय पर स्थित ३३ केवी जीएसएस से की जा रही है। मासलपुर से १५ से २०किमी दूरी पर गांवों में बिजली सप्लाई की जा रही है। वर्तमान में मासलपुर के अलावा खेडिया, सीलौती, चैनपुर ,खेड़ा व डांडा में ३३ केवी सब ग्रिड स्टेशन मौजूद हैं। लेकिन लंबी लाइनों के कारण आए दिन विद्युत व्यवस्था में व्यवधान बना रहता है। जबकि तहसील क्षेत्र में औद्यौगिक व कृषि कनेक्शन काफी संख्या में हैं। आए दिन विद्युत व्यवस्था में व्यवधान से पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज नही मिलने से लघु उद्योग व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसील मुख्यालय पर १३२ केवी सब ग्रिड स्टेशन की मांग काफी समय से चली आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो