scriptरचनाओं से इन्द्रदेव को रिझाया | karauli | Patrika News

रचनाओं से इन्द्रदेव को रिझाया

locationकरौलीPublished: Jul 23, 2019 11:54:01 am

Submitted by:

Jitendra

गोठरा. बारिश की कामना को लेकर कोई देवी देवताओं को ढोकने के साथ अब गांवों में लोकगीतों के माध्यम से इन्द्रदेव को रिझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुजुर्गों के मुताबिक इन्द्रदेव प्रसन्न होने पर भरपूर बारिश होगी।

karauli

सपोटरा के निमोदा खेड़ला में दंगल में प्रस्तुति देते गायक।

गोठरा. बारिश की कामना को लेकर कोई देवी देवताओं को ढोकने के साथ अब गांवों में लोकगीतों के माध्यम से इन्द्रदेव को रिझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुजुर्गों के मुताबिक इन्द्रदेव प्रसन्न होने पर भरपूर बारिश होगी। इसी क्रम में सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निमोदा खेड़ला में सोमवार को आमजन के सहयोग से कन्हैया दंगल हुआ, जिसमे बूकना, राणोली व हरिया का मन्दिर की गायन मण्डली के गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। रचनाओं के माध्यम से गायकों ने इन्द्रदेव की आराधना कर बारिश की कामना की। राणोली की पार्टी के मेडिया ने पद्मा की कथा, बूकना की पार्टी ने हरदौल भक्त व शिव पार्वती की कथा, हरिया का मन्दिर की पार्टी ने ऊखा की कथा को लोकगीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस दौरान युवा छात्र नेता विनोद मीना, गुलाब, रामनाथ, हंसराज मीना खेडला, पूर्व सरपंच रामजीलाल, अमरचंद मेडिया, प्रभू पटेल, बत्तीलाल पटेल, हरकेश नेता खेडला की झोंपडी,जगदीश मीना मांगरोल, मुकेश पिलोदिया आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो