करौली

मदनमोहन की लगाई परिक्रमा

करौली.भगवान मदनमोहन की तीन कोसिय नगरपरिक्रमा गुरुवार को जयकारों के साथ लगाई गई। मदनमोहन मंदिर के सिंहपोर से मंगला आरती के बाद परिक्रमा रवाना हुई, जो ढोलीखार, बैठा हनुमान मंदिर,पावर हाउस, गौमती दास मंदिर, बलदाऊ जी मंदिर, गुलाब बाग से जगदम्बा लॉल होते हुए शुक्ल खिड़किया के रास्ते से वापस मदनमोहन मंदिर पहुंची।

करौलीDec 13, 2019 / 12:34 pm

Jitendra

करौली में नगरपरिक्रमा निकालते श्रद्धालु।

करौली.भगवान मदनमोहन की तीन कोसिय नगरपरिक्रमा गुरुवार को जयकारों के साथ लगाई गई। मदनमोहन मंदिर के सिंहपोर से मंगला आरती के बाद परिक्रमा रवाना हुई, जो ढोलीखार, बैठा हनुमान मंदिर,पावर हाउस, गौमती दास मंदिर, बलदाऊ जी मंदिर, गुलाब बाग से जगदम्बा लॉल होते हुए शुक्ल खिड़किया के रास्ते से वापस मदनमोहन मंदिर पहुंची।इस दौरान श्रद्धालु भगवान कृष्ण के भजन गाते हुए चले, रास्ते में राधे-राधे की गूंज ही सुनाई दी। परिक्रमा में मुकेश मूला, दिलीप शर्मा, निरंजन, मुकट बिहारी क्षोत्रिय आदि साथ चले।
भण्डारे में हजारों ने पाईप्रसादी
कथा का समापन
मंडरायल. कस्बे के सीतारामजी मंदिर में आयोजित भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को भण्डारा हुआ।इस मौके पर छप्पन भोग भी सजाए गए। कस्बे में सीताराम भक्त मंडल एवं महिला भक्त मंडल के सौजन्य से ब्रह्मलीन संत सूरदास महाराज की स्मृति में कथा आयोजित हुई थी। कथा में जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा ने भी शिरकत की। उन्होंने कथावाचक आचार्य वासुदेव शुक्ला व महेश पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Home / Karauli / मदनमोहन की लगाई परिक्रमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.