करौली

सरकारी कार्यालयों में मुफ्त जल रही बिजली

सपोटरा. उपखंड क्षेत्र के अनेक सरकारी कार्यालयों पर बिजली बिल के करोड़ों रुपए बकाया चल रहे हैं। ग्राम पंचायत, उपखंड कार्यालय, स्कूल भवन, वन विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सालय, थाना सहित अन्य सरकारी विभाग वर्षों से बिजली बिल की राशि नहीं चुका रहे, लेकिन निगम अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।

करौलीFeb 24, 2020 / 10:08 pm

Jitendra

karauli

437 कनेक्शनों पर 12 करोड़ 54 लाख 32 हजार रुपए बकाया
सपोटरा. उपखंड क्षेत्र के अनेक सरकारी कार्यालयों पर बिजली बिल के करोड़ों रुपए बकाया चल रहे हैं। ग्राम पंचायत, उपखंड कार्यालय, स्कूल भवन, वन विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सालय, थाना सहित अन्य सरकारी विभाग वर्षों से बिजली बिल की राशि नहीं चुका रहे, लेकिन निगम अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।
सपोटरा क्षेत्र के 437 कनेक्शनों पर 12 करोड़ 54 लाख 32 हजार रुपए बकाया चल रहे हैं, लेकिन किसी भी विभाग का कनेक्शन निगम ने नहीं काटा है।
इन पर चल रहे बकाया
सपोटरा उपखंड की 32 ग्राम पंचायतों पर 10 करोड़ 96 लाख 38 हजार, उपखंड कार्यालय पर 1 लाख 27 हजार, बीएसएनएल पर 8 लाख 89 हजार, सपोटरा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के 90 कनेक्शनों पर 12 लाख 53 हजार रुपए, वन विभाग के तीन कनेक्शनों पर 1 लाख 52 हजार रुपए, चिकित्सा विभाग के 16 कनेक्शनों पर 6 लाख 39 हजार, पीएचडी के 58 कनेक्शनों पर 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार, सपोटरा व कुडग़ांव थाना पर 5 लाख 32 हजार, तहसील के 4 कनेक्शनों पर 1 लाख 31 हजार रुपए बकाया चल रही है।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
किसानों और आमजन का कहना है, कि विद्युत निगम के अधिकारी बिजली बिल बकाया राशि की वसूली में कार्रवाई के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। कार्रवाई में भेदभाव किया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों रुपए बकाया होने पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही।
ट्रांसफार्मर खोले जाएंगे
विद्युत निगम के सहायक अभियंता हरिचरण मीणा का कहना है, कि सरकारी दफ्तरों में बिजली की बकाया राशि को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। यदि बकाया बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया तो उनके भी ट्रांसफार्मर खोले जाएंगे।

Home / Karauli / सरकारी कार्यालयों में मुफ्त जल रही बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.