scriptअंधड़ ने दर्जनों गांवों में किया अंधेरा, खंभे टूटे, बिजली गुल | karauli | Patrika News

अंधड़ ने दर्जनों गांवों में किया अंधेरा, खंभे टूटे, बिजली गुल

locationकरौलीPublished: Jun 13, 2021 08:03:20 pm

Submitted by:

Jitendra

नादौती. क्षेत्र में रविवार दोपहर आए तेज अंधड़ और बारिश से जनजीवन प्रभाावित हुआ। कई जगह खंभे टूटे गए। बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। रात को भी बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। तेज हवा के झोके से कस्बा शहर के मध्य स्थित अरावली की पहाड़ी के पत्थर तक उखड़ गए। तूफान का सबसे अधिक केन्द्र कस्बा शहर, सोप गांव आदि रहा।

अंधड़ ने दर्जनों गांवों में किया अंधेरा, खंभे टूटे, बिजली गुल

नादौती के कस्बा शहर सोप फीडर पर मरम्मत कार्य में जुटे विद्युतकर्मी।


नादौती. क्षेत्र में रविवार दोपहर आए तेज अंधड़ और बारिश से जनजीवन प्रभाावित हुआ। कई जगह खंभे टूटे गए। बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। रात को भी बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। तेज हवा के झोके से कस्बा शहर के मध्य स्थित अरावली की पहाड़ी के पत्थर तक उखड़ गए। तूफान का सबसे अधिक केन्द्र कस्बा शहर, सोप गांव आदि रहा।
विद्युत निगम की संपत्ति को नुकसान
विद्युत निगम के सहायक अभियंता आर.के. मीना व कनिष्ट अभियंता राजकुमार मीना ने बताया कि तेज अंधड़ से विद्युत निगम की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि तूफान के प्रकोप से नादौती से सोप कस्बा शहर ३३ केवी लाइन के आधा दर्जन से अधिक पोल व ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर कर धराशायी हो गई। तिमावा फीडर पर चार पोल, रौंसी फीडर पर २ पोल, तेसगांव फिडर पर १ पोल, नादौती ३३ केवी जीएसएस पर २ पोल, राजाहेडा फिडर पर २ पोल गिर धराशायी हो गए। उन्होंने बताया कि गुढ़ाचन्द्रजी फिडर सहित विभिन्न गांवों को जा रही विद्युत लाइनों के तार उतर गए।
बिजली आपूर्ति शीघ्र सुचारु करने के प्रयास
बारिश से खेतों मे पानी भर गया। अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही बिजली आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोप सहित कुछ गांवों की विद्युत आपूर्ति शुरू करने के प्रयास कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि सोप से कस्बा शहर के बीच खेतों में काफी पानी भरने की वजह से पोलों को खड़ा करने व तार खिंचाई आदि कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सोमवार दोपहर बाद तक विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की संभावना व्यक्त की है। कस्बा शहर के ग्रामीणों ने बताया कि तेज अंधड़ तूफान की वजह से गांव के मध्य स्थित पहाड़ी के पत्थर तक उखड़ कर गिर गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो