scriptकोरोना वायरस के कहर के बीच जरुरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी | karauli news | Patrika News
करौली

कोरोना वायरस के कहर के बीच जरुरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी

करौली. कोरोना वायरस के कारण आई संकट की घड़ी में कोई भी निर्धन-जरुरतमंद भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य को लेकर समाजसेवियों द्वारा लगातार सहयोग के हाथ बढ़ाए जा रहे हैं।

करौलीApr 02, 2020 / 09:01 pm

Dinesh sharma

कोरोना वायरस के कहर के बीच जरुरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी

कोरोना वायरस के कहर के बीच जरुरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी

करौली. कोरोना वायरस के कारण आई संकट की घड़ी में कोई भी निर्धन-जरुरतमंद भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य को लेकर समाजसेवियों द्वारा लगातार सहयोग के हाथ बढ़ाए जा रहे हैं। गुरुवार को भी विभिन्न संगठनों, आमजन ने जरुरतमंदों तक भोजन सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।
संकट की इस घड़ी में वरिष्ठजन भी पीछे नहीं है।
75 वर्षीय सरस्वती देवी भारद्वाज ने भी जरुरतमंदों के लिए 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को सौंपा। जिला कलक्टर ने सहृदयता से बुजुर्ग सरस्वती देवी के पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान अतेवा निवासी प्रकाश शर्मा, मनु भारद्वाज, भानू भारद्वाज, आशीष कान्त कौशिक व भुवनेन्द्र भारद्वाज उपस्थित थे।
इसी प्रकार स्मार्ट क्लब की ओर से सूखी सामग्री का वितरण शुरू किया गया है। क्लब के सदस्यों द्वारा जरुरतमंदों को 141 सूखी साम्रगी का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के लिए सूची तैयार की गई है। इस दौरान क्लब के डॉ. रमन लवानिया, रिद्धिचंद बंसल मनोज गर्ग, सुनील बंसल आदि मौजूद थे।
भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम खूबपुरा की टीम ने रीछोटी, बरिर्या, बूढ़ा मंडावरा, कुडग़ांव आदि क्षेत्रों में जरुरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। घनश्याम ने बताया कि उनकी ओर से अब 400 मास्क वितरण के साथ जरुरतमंदों को आटा, दाल, मसाले, फल आदि बांटे गए हैं। वहीं कुडग़ांव के सभी सार्वजनिक जगहों को मशीन के जरिए सेनेटाइज भी किया गया है। उनके साथ अजय मंडावरा जिलाध्यक्ष, आशीष रूंडी, पुष्पेन्द्र मीणा,विनय मीणा भी सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल द्वारा करौली में फंसे अन्य जिलों के गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। राजीव गांधी स्टडी सर्किल (राजकीय महाविद्यालय करौली) के जिला समन्वयक नत्थू सिंह राजावत ने बताया अन्य जिलों के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग लॉक डाउन के चलते अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं और करौली में फंसे हैं। उन्हें सूखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान रुक्टा इकाई सचिव व एनसीसी मेजर विश्राम लाल बैरवा, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक गोरेलाल मीना, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रोहिताश सिंह शेखावत, कार्यक्रम सहयोगी नरेंद्र सिंह यादव, गब्बू सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो