scriptवेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, किया विरोध-प्रदर्शन | karauli news | Patrika News
करौली

वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, किया विरोध-प्रदर्शन

करौली. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के प्रतिमाह वेतन कटौती के विरोध में सोमवार को यहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय परिसर में राजस्थान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया।

करौलीSep 14, 2020 / 10:28 pm

Dinesh sharma

वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, किया विरोध-प्रदर्शन

वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, किया विरोध-प्रदर्शन

करौली. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के प्रतिमाह वेतन कटौती के विरोध में सोमवार को यहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय परिसर में राजस्थान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया।

साथ ही वेतन कटौती के आदेशों को जलाया गया। इसके बाद जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए कार्मिकों ने संघ के जिलाध्यक्ष बनयसिंह कुशवाह के नेतृत्व में राज्य सरकार के वेतन कटौती के निर्णय का विरोध किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बनयसिंह, जिला महामंत्री शिवराज उपाध्याय आदि ने कहा कि विभाग के कर्मचारी-अभियंता कोविड-19 के दौरान पूर्ण निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। सरकार द्वारा वेतन कटौती के आदेश में चिकित्सा विभाग को मुक्त रखा गया है, लेकिन जलदाय विभाग की सेवाओं व आवश्यकता को देखते हुए भी मुक्त नहीं रखा गया है। इससे विभागीय कर्मचारियों में रोष है।
कार्मिकों ने सरकार से इस फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग की है। इस दौरान कार्मिकों ने आदेशों पर पुर्नविचार नहीं करने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। विरोध-प्रदर्शन में इस दौरान संघ के महामंत्री शिवराज उपाध्याय, महामंत्री जगदीश जाट, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश बोहरा, नेमीचन्द शर्मा, वन्दना चौहान, सचिव दीपक उपाध्याय, धर्मसिंह जागा, आकाश शर्मा, पंकज शर्मा, ओमप्रकाश, सलीम वेग, प्रहलाद, अमन, उमेश सारस्वत आदि कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो