scriptउत्कृष्ठ शिक्षा कार्य के लिए शिक्षकों को मिला सम्मान, जिला व राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे शिक्षक | karauli news | Patrika News
करौली

उत्कृष्ठ शिक्षा कार्य के लिए शिक्षकों को मिला सम्मान, जिला व राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे शिक्षक

करौली. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गुरुवार को शिक्षकों का सम्मान किया गया। प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाला शिक्षक सम्मान समारोह इस बार गुरुवार (15 अक्टूबर) को आयोजित हुआ।

करौलीOct 15, 2020 / 10:20 pm

Dinesh sharma

उत्कृष्ठ शिक्षा कार्य के लिए शिक्षकों को मिला सम्मान, जिला व राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे शिक्षक

उत्कृष्ठ शिक्षा कार्य के लिए शिक्षकों को मिला सम्मान, जिला व राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे शिक्षक

करौली. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गुरुवार को शिक्षकों का सम्मान किया गया। प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाला शिक्षक सम्मान समारोह इस बार गुरुवार (15 अक्टूबर) को आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य, जिला स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
यहां कलक्टे्रट स्थित डीओआईटी केन्द्र पर वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाषचन्द गर्ग द्वारा संबोधन दिया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गणपत लाल मीना ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचारों को उपयोग शिक्षण कार्य में करने की बात कही।
इस दौरान जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गणपत लाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भरतलाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामू मीना, डाइट प्रधानाचार्य रामालाल मीना, सहायक निदेशक गोविन्द प्रसाद शर्मा आदि ने शिक्षकों को सम्मानित किया। अधिकारियों ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
जिला स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ला के शिक्षक शत्रुघन सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आरेनियाकापुरा हिण्डौन के मुकेशचन्द गुप्ता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा टोडाभीम के सतीशचन्द गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज्य स्तर पर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय करौली की सीमा गुप्ता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भौडेर के मनीषकुमार शर्मा, तथा श्रीमहावीरजी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेशकुमार को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार करौली पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास जैन, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम शिवदत्त जैमिनी, रमेशचन्द रावत, संदर्भ व्यक्ति मुकेशकुमार शर्मा द्वारा ब्लॉक स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करसाई के वरिष्ठ अध्यापक अरविन्द प्रबोध कौशिक तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करसाई के अध्यापक यशवेन्द्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Home / Karauli / उत्कृष्ठ शिक्षा कार्य के लिए शिक्षकों को मिला सम्मान, जिला व राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो