scriptविवाह सम्मेलन आयोजन पर चर्चा, 51 जोड़ों का लक्ष्य | karauli news | Patrika News

विवाह सम्मेलन आयोजन पर चर्चा, 51 जोड़ों का लक्ष्य

locationकरौलीPublished: Feb 21, 2021 08:22:19 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जाटव- बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की रविवार को यहां सुभाष नगर स्थितसमिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

विवाह सम्मेलन आयोजन पर चर्चा, 51 जोड़ों का लक्ष्य

विवाह सम्मेलन आयोजन पर चर्चा, 51 जोड़ों का लक्ष्य

करौली. जाटव- बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की रविवार को यहां सुभाष नगर स्थित
समिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। मनिया (धौलपुर) के रेवती प्रसाद जाटव की उपस्थिति में हुई बैठक के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष दौलतराम जाटव द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन कर उपस्थित सदस्यों के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा गया। बैठक में विवाह सम्मेलन के लिए स्थान को लेकर चर्चा की गई।
साथ ही विवाह सम्मेलन के लिए 51 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके लिए 1 मार्च से 30 अप्रेल तक पंजीयन का समय निर्धारित किया गया। इस दौरान तय किया गया कि रजिस्ट्रेशन के लिए वर पक्ष से 11 हजार रुपए तथा वधू पक्ष सु 7100 रुपए लिए जाएंगे।
ये बनाए पदाधिकारी
अध्यक्ष दौलतराम जाटव ने बताया कि कार्यकारिणी में महामंत्री घनश्याम जाटव प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द जाटव व्याख्याता, प्रवक्ता सुरेशचन्द जाटव, उपाध्यक्ष दौलतचन्द एलआईसी, परमोली सरपंच, अमरसिंह सरपंच, रामखिलाड़ी सरपंच, कार्यालय मंत्री केदारलाल अध्यापक, विश्वदीप चौधरी, दीपक वर्मा, रूपेश जेरिया बनाए गए। बैठक में परमोली सरपंच, रामखिलाड़ी सरपंच, राजेश सरपंच सुआलाल, अमर सिंह सरपंच, दयाराम, रामराज भांकरी रामस्वरूप रोंंधई आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो