करौली मण्डी में सरसों की आवक का इंतजार, प्रतिदिन आ रहे महज 150-200 कट्टे
करौली. जिले में इस बार सरसों की बम्पर पैदावार के बाद जिले की सबसे बड़ी हिण्डौनसिटी की कृषि उपज मण्डी भले ही सरसों की खूब आवक से गुलजार हो रही है, लेकिन करौली जिला मुख्यालय की कृषि उपज मण्डी यार्ड में सरसों की आवक नगण्य बनी हुई है।

करौली. जिले में इस बार सरसों की बम्पर पैदावार के बाद जिले की सबसे बड़ी हिण्डौनसिटी की कृषि उपज मण्डी भले ही सरसों की खूब आवक से गुलजार हो रही है, लेकिन करौली जिला मुख्यालय की कृषि उपज मण्डी यार्ड में सरसों की आवक नगण्य बनी हुई है।
इससे मण्डी में कारोबार भी नहीं बढ़ पा रहा, वहीं जो व्यापारी मण्डी में कारोबार कर रहे हैं, वे भी इस स्थिति से संतुष्ट नहीं है। मण्डी प्रशासन की ओर से भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। व्यापारी बताते हैं कि मण्डी प्रशासन की ओर से ध्यान ही नहीं दिया जाता, नतीजतन मण्डी में कृषि जिंसों की आवक बढ़ नहीं पा रही है। वर्तमान में मंडियों में सरसों की आवक हो रही है। हिण्डौनसिटी की कृषि उपज मण्डी में प्रतिदिन 5 से 7 हजार क्विंटल सरसों की आवक हो रही, जिससे वहां चहुंओर सरसों की ढेरियां लगी हैं, लेकिन करौली मण्डी यार्ड में बमुश्किल 150-200 कट्टे ही सरसों की आवक हो रही है। यानि सौ-सवा सौ क्विंटल ही सरसों की आवक हो रही है।
अब तक नहीं जांच मशीन की व्यवस्था
अक्टूबर 2017 में शुरू हुई मण्डी को बढ़ावा देने के भी प्रयास नजर नहीं आते हैं। अब तक मण्डी में ऑयल जांच मशीन तक नहीं लगी है। इससे भी किसान यहां आने से कतराते हैं। वहीं व्यापारी भी लगातार तेल की मात्रा व गुणवत्ता जांच के लिए यहां प्रयोगशाला शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मण्डी समिति की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। व्यापारी कहते हैं कि ऑयल जांच लगने से सरसों में तेल की निर्धारित मात्रा का सही से आकलन हो जाता है। इससे जहां एक ओर किसानों को गुणवत्ता अनुसार अपनी उपज का पूरा दाम मिल जाता है, वहीं व्यापारियों को भी गुणवत्ता का भी पता चल सकता है। ऐसे में व्यापारियों द्वारा ढेरियों में हाथ डाल हथेलियोंं पर सरसों के दाने की परख कर दाम तय किए जाते हैं। नीलामी में व्यापारियों द्वारा सरसों में तेल की मात्रा के बजाए दाने के आकार व रंग को देखा जाता है। ऐसे में किसान अपनी सरसों को बिना मानकों के तय हुए दाम पर बेचने पर मजबूर होते हैं।
लक्ष्य और बुवाई
गौरतलब है कि इस बार जिले में कृषि विभाग ने कुल 90 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सरसों बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके मुकाबले 81 हजार 500 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई थी।
इनका कहना है.......
मण्डी में नई सरसों की आवक शुरू हो गई, लेकिन करौली की मण्डी यार्ड में काफी कम मात्रा में 150-200 कट्टे ही सरसों आ रहे हैं। एक कारण तो यह है कि हिण्डौन मण्डी बड़ी है। सपोटरा इलाके के किसान गंगापुर चले जाते हैं। वहीं करौली मण्डी की ओर मण्डी समिति की ध्यान भी नहीं है। भाव में तो कोई अन्तर नहीं है।
तुलसीदास गोयनका, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी यार्ड, करौली
सरसों की आवक बहुत कम हो रही है। मुश्किल से 200 कट्टे सरसों की आवक हो रही है। अधिकांश किसान हिण्डौन, गंगापुरसिटी की मंडियों में पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि आगामी दिनों में सरसों की आवक बढ़ेगी।
महेन्द्र गुप्ता, व्यापारी, कृषि मण्डी यार्ड, करौली
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज