scriptकोरोना से सुरक्षा: टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह | karauli news | Patrika News
करौली

कोरोना से सुरक्षा: टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह

जिले में मेगा वैक्सीनेशन डे के तहत 30 हजार को लगाई वैक्सीन

करौलीSep 18, 2021 / 09:05 pm

Dinesh sharma

कोरोना से सुरक्षा: टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह

कोरोना से सुरक्षा: टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह

करौली. कोरोना से बचाव के लिए जिले में तीसरी बार आयोजित मेगा वैक्सीनेशन डे के तहत जिलेभर में 30 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचन्द मीना ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में तीसरी बार आयोजित मेगा वैक्सीनेशन डे पर 60.18 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। विभाग ने 50 हजार डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए सुबह से ही चिकित्सा टीमें संबंधित वैक्सीनेशन साइट्स पर पहुंची और लोगों को टीके लगाए। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को कोविड-19 से प्रतिरक्षित कर सुरक्षा कवच बनाना हमारा ध्येय को लेकर टीकाकर्मी टीकाकरण में जुटे रहे। इस दौरान 30091 लोगों का टीकाकरण किया गया।
10 लाख को लग चुके टीका
डॉ. मीना ने बताया कि जिले में तीसरी बार मेगा वैक्सीनेशन के तहत टीकाकृत करने के बाद जिले में 999305 लोग टीकाकृत हो चुके हैं। इसमें टीका कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शनिवार के टीकाकरण में 15021 को प्रथम डोज एवं 15070 को द्वितीय डोज लगाई गई।
यह रहा टीका डोज खपत
आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि एक लाख टारगेट वाले मेगा वैक्सीनेशन डे की सफलता के लिए पुख्ता कार्य योजना तय करते हुए टीका डोज आवंटित की गई, जिसमें करौली में 6314, सपोटरा मे 5485, टोडाभीम में 4071, गुढ़ाचंद्रजी में 3380, हिंडौन ब्लॉक में 10841 डोज लगाई।

Home / Karauli / कोरोना से सुरक्षा: टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो