scriptआधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट हॉल का लोकार्पण | karauli news | Patrika News
करौली

आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट हॉल का लोकार्पण

करौली. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बखतपुरा में नवनिर्मित स्मार्ट हॉल का रविवार को चैनपुर ब्रह्मऋ्िरष आश्रम के संत भगवान दास ने लोकार्पण किया।

करौलीSep 19, 2021 / 08:22 pm

Dinesh sharma

आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट हॉल का लोकार्पण

आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट हॉल का लोकार्पण

करौली. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बखतपुरा में नवनिर्मित स्मार्ट हॉल का रविवार को चैनपुर ब्रह्मऋ्िरष आश्रम के संत भगवान दास ने लोकार्पण किया।

करौली निवासी सेवानिवृत आरएफएस भामाशाह विष्णुचन्द शर्मा द्वारा स्मार्ट हॉल का निर्माण कराया गया है। इससे पूर्व मां सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक गोविन्द प्रसाद शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अशोक कुमार शर्मा ने की। भामाशाह विष्णुचन्द शर्मा ने जानकारी दी कि उनके द्वारा करीब 10 लाख रुपए की लागत से अपने माता-पिता की स्मृति में स्मार्ट हॉल का निर्माण कराया है। उन्होंने प्रेरक के रूप में अध्यापक मुकेश सारस्वत की सराहना की।
स्मार्ट हॉल में विभिन्न सुविधाएं होंगी, जिससे विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सहायक निदेशक गोविन्द शर्मा, अध्यक्षता कर रहे अशोक शर्मा, इतिहासकार वेणुगोपाल शर्मा, कैप्टन कृपाल सिंह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रेरक अध्यापक मुकेश सारस्वत का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों की ओर से भामाशाह विष्णुचन्द का स्मार्ट हॉल और पूर्व में कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कराने पर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बखतपुरा, फतेहपुर रामपुरा मेंगरा आदि गांवों के गणमान्य नागरिक, पूर्व सरपंच शिशुपाल सिंह, भामाशाह विष्णु शर्मा के परिजन, समाजसेवी बबलू शुक्ला, ओमप्रकाश सारस्वत, पूर्व पार्षद राजेंद्र सारस्वत, बृजलाल मीना, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Karauli / आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट हॉल का लोकार्पण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो