scriptप्राधिकरण सचिव ने मनरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण और यह दिए निर्देश | karauli news | Patrika News
करौली

प्राधिकरण सचिव ने मनरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण और यह दिए निर्देश

करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीना गुप्ता ने शनिवार को मासलपुर पंचायत समिति की रतियापुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया।

करौलीMay 28, 2022 / 08:52 pm

Dinesh sharma

प्राधिकरण सचिव ने मनरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण और यह दिए निर्देश

प्राधिकरण सचिव ने मनरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण और यह दिए निर्देश

करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीना गुप्ता ने शनिवार को मासलपुर पंचायत समिति की रतियापुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने तालाब की खुदाई वं पाल मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण कर श्रमिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व उनको मिलने वाले भुगतान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर किसी मजदूर का शोषण तो नहीं हो रहा व कोई बाल श्रम तो नहीं कराया जा रहा है को वो देखा। साथ ही संधारित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित श्रमिकों ने उन्हें बताया कि उन्हें इस वर्ष में पहली बार मस्टररोल जारी कर कार्य दिया गया है। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा उपस्थित मिले, जिन्हें श्रमिकों के लिए पानी, छाया आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव बीना गुप्ता ने बताया कि बाल श्रम, बाल मजदूरी व बाल विवाह कराया जाना कानूनन अपराध है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मजदूरों श्रमिकों को उनके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

परसराम मीना जिलाध्यक्ष निर्वाचित
करौली. राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ (डीओआईटी) के करौली जिलाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में परसराम मीना विजयी हुए। चुनाव में परसराम मीना को 32 वोट मिले, जबकि दूसरे प्रत्याशी गंभीरसिंह गुर्जर को 27 मत मिले। इस प्रकार परसराम मीना विजयी हुए। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष परसराम मीना ने बताया कि प्रदेश यूनियन से देवेन्द्र सिंह भरतपुर को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया, जिनके निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए। मतदान में कुल 68 मतदाताओं में से 59 ने अपने मत डाले। चुनाव के बाद सदस्यों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया।

Home / Karauli / प्राधिकरण सचिव ने मनरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण और यह दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो