करंट लील गया एक युवक की जिंदगी, दो जने झुलसे
करौलीPublished: May 31, 2023 11:48:41 am
करौली. समीप के गुनेसरी गांव के पास रास्ते में मिट्टी डालते समय रास्ते में टूटी पड़ी विद्युत लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य युवक भी झुलस गए।


करंट लील गया एक युवक की जिंदगी, दो जने झुलसे
करौली. समीप के गुनेसरी गांव के पास रास्ते में मिट्टी डालते समय रास्ते में टूटी पड़ी विद्युत लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य युवक भी झुलस गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।