scriptkarauli news | राजनीतिक जमीन खिसकने की सताई चिंता, विधायक और पूर्व विधायक ने लिखा सीएम को यह पत्र | Patrika News

राजनीतिक जमीन खिसकने की सताई चिंता, विधायक और पूर्व विधायक ने लिखा सीएम को यह पत्र

locationकरौलीPublished: Jun 10, 2023 12:01:01 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली . सवाईमाधोपुर से अलग कर गंगापुर सिटी के जिला बनने से करौली जिले की राजनीतिक तस्वीर भी काफी हद तक बदल जाएगी।

राजनीतिक जमीन खिसकने की सताई चिंता,  विधायक और पूर्व विधायक ने लिखा सीएम को यह पत्र
राजनीतिक जमीन खिसकने की सताई चिंता, विधायक और पूर्व विधायक ने लिखा सीएम को यह पत्र
करौली . सवाईमाधोपुर से अलग कर गंगापुर सिटी के जिला बनने से करौली जिले की राजनीतिक तस्वीर भी काफी हद तक बदल जाएगी। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादौती ब्लॉक के काफी हिस्से के अलावा हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र की श्रीमहावीरजी पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों को नव गठित गंगापुर सिटी जिले में शामिल करने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो जिले की हिण्डौन और टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलना भी तय है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.