scriptकुछ देर बरस कर लौटे बदरा, उमस भरी गर्मी का दौर बरकरार | kuchh der baras kar laute badara, umas bharee garmee ka daur barakara | Patrika News
करौली

कुछ देर बरस कर लौटे बदरा, उमस भरी गर्मी का दौर बरकरार

करौली. जिला मुख्यालय सहित इलाके में कई दिनों के इंतजार के बाद शनिवार को बदरा बरसे तो सही, लेकिन जैसी घनघोर काली घटा छाईं उसके मुकाबले में कुछ देर ही बारिश हुई।

करौलीJul 20, 2019 / 07:58 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

कुछ देर बरस कर लौटे बदरा, उमस भरी गर्मी का दौर बरकरार

करौली. जिला मुख्यालय सहित इलाके में कई दिनों के इंतजार के बाद शनिवार को बदरा बरसे तो सही, लेकिन जैसी घनघोर काली घटा छाईं उसके मुकाबले में कुछ देर ही बारिश हुई।

इससे मौसम में उमस बरकरार बनी हुई है। पिछले कई दिनों से भीषण उमस भरी गर्मी से व्याकुल हो रहे लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
शनिवार को भी सुबह से ही तेज धूप के चलते उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। इस बीच दोपहर करीब एक बजे मौसम ने पलटा खाया और बादल छाए। साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हुई तो लोग अच्छी बारिश की उम्मीद करने लगे।
बारिश का दौर भी तेजी से शुरू हुआ और चंद मिनटों में सड़कों पर पानी बह निकला, जिससे एक बार तो मौसम में तरावट आ गई। इससे कुछ देर तक तो लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही तेज बारिश का दौर थम गया।
इसके बाद करीब 15-20 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। कुछ देर ही बारिश होने से मौसम में उमसभरी गर्मी का दौर बरकरार है। हालांकि सुकून यह रहा कि इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो