scriptलम्बी कूद में भरी छलांग, ट्रैक पर सरपट दौड़े खिलाड़ी | Long jump jump, players galloping on the track | Patrika News
करौली

लम्बी कूद में भरी छलांग, ट्रैक पर सरपट दौड़े खिलाड़ी

Long jump jump, players galloping on the track
65वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

करौलीNov 23, 2021 / 11:32 pm

Anil dattatrey

लम्बी कूद में भरी छलांग, ट्रैक पर सरपट दौड़े खिलाड़ी

लम्बी कूद में भरी छलांग, ट्रैक पर सरपट दौड़े खिलाड़ी

हिण्डौनसिटी. समीप के गांव लोंगटीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही 65वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मंगलवार को खिलाडियों ने दौड़ व लम्बी कूद में जीत के लिए जोर लगाया। छात्र-छात्रा खिलाडियों का एथलेक्टिस खेल कौशल का प्रदर्शन देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन किया।

प्रतियोगिता के संयोजक एव प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने बताया कि लंबी कूद छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्य विद्यालय बाजना खुर्द के राम रूप राजोरिया प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानाका के रामवीर द्वितीय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुरा के गौरव बैरवा तृतीय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चुरारी के भूमेश जाटव चौथे स्थान पर रहे।
छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोंगटीपुरा की निधि जाटव प्रथम,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर की आकृति बेनीवाल द्वितीय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीम नगर की खुशबू शर्मा तृतीय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कजानीपुर की कोमल जाटव ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासाने का नगला की सपना प्रथम, 400 मीटर छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरखेड़ा के लव कुश प्रथम , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गेंदूपुरा के संजय गुर्जर द्वितीय स्थान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोंगटीपुरा के विसरट जाटव तृतीय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जुंनगीन का पुरा के राहुल चौथे स्थान पर रहे।
मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि प्रतियोगिताके लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के खेल प्रभारी कन्हैया लाल शर्मा, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक एसीबीईओ गोपाल सिंह गुर्जर, प्रधानाचार्य राजेश मीणा, ब्लॉक खेलकूद प्रभारी श्रीनिवास शर्मा व शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सहारिया,ममता चौधरी, रीता, चित्र सिया, नीतू फील्ड मार्शल प्रसन्ना शर्मा, लवली शर्मा ने मैच आयोजित कराए।
लम्बी कूद में भरी छलांग, ट्रैक पर सरपट दौड़े खिलाड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो