करौली

दान लोक और परलोक में करता है अमर

टोडाभीम. कार्तिक मास कि छठ मंगलवार को राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय की 16 1 छात्राओं को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी ने ऊनी वस्त्र दान कर भोजन कराया। बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोरपुरी ने बालिकाओं को हॉल में पंगत में प्रसादी ग्रहण कराई। इसके बाद उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने दान का महत्व बताया।

करौलीNov 14, 2018 / 12:26 pm

Jitendra

दान लोक और परलोक में करता है अमर

टोडाभीम. कार्तिक मास कि छठ मंगलवार को राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय की 16 1 छात्राओं को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी ने ऊनी वस्त्र दान कर भोजन कराया। बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोरपुरी ने बालिकाओं को हॉल में पंगत में प्रसादी ग्रहण कराई। इसके बाद उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने दान का महत्व बताया।
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटी पढ़ेगी तो दो परिवार शिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को गुणवत्ता व संस्कारयुक्त शिक्षा दिलवाएं। बालाजी मंदिर ट्रस्ट स्कूल व कॉलेजों का निशुल्क संचालन कर रहा है। इसमें हजारों बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर लाभान्वित हो
रही है। उन्होंने ट्रस्ट की ओर से अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। (निज संवाददाता)
अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की
करौली. यहां बैठे हनुमान मंदिर पर हनुमान भक्त मंडल की ओर से अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिवजी व हनुमानजी की फूल बंगला झांकी सजाई गई। अन्नकूट में अनेक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर शिवलहरी, प्रेमबाबू, गोपाललाल गुप्ता, महेन्द्र मुद्गल, भरोसी शर्मा, हरिवल्लभ आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार इन्द्रगढ़ भक्त मण्डल की ओर से लक्ष्मी मैरिज गार्डन में अन्नकूट का आयोजन हुआ। मां इन्द्रगढ़ देवी की झांकी सजाई गई। इस मौके पर विष्णु कसेरा, पप्पू लोहवाल, राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप बंसल आदि मौजूद रहे।
 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.