scriptचिकित्सा शिविर में रोगियों की लगी कतार, 700 से अधिक रोगियों की जांच | More than 700 patients queued up in medical camps, examined | Patrika News
करौली

चिकित्सा शिविर में रोगियों की लगी कतार, 700 से अधिक रोगियों की जांच

www.patrika.com

करौलीMar 03, 2019 / 07:46 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

चिकित्सा शिविर में रोगियों की लगी कतार, 700 से अधिक रोगियों की जांच

करौली. यूनानी चिकित्सा इकाई की ओर से यहां मेला गेट बाहर आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में रोगियों की खूब भीड़ उमड़ी। इस मौके पर यूनानी चिकित्सकों ने 700 से अधिक रोगियों का उपचार कर उन्हें परामर्श दिया।
सामान्य चिकित्सालय के यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. आफताब अहमद ने बताया कि यूनानी चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में राज्य सरकार की एससीएसपी-टीएएसपी योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय नि:शुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों के 708 रोगियों की जांच की गई।
इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ. आफताब अहमद सहित डॉ. रूैकेया खातून, डॉ. शकील, केशवचन्द शर्मा कम्पाउण्डर, कृष्णाकुमारी, परिचारक बाबूलाल कहार आदि ने शिविर में सेवाएं दी। शिविर में पार्षद दीपक शाक्यवार, हाजी अनवार अहमद, अनसार अहमद, अब्दुल वासे कबीर आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र खोलें
नादौती. उपखण्ड क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र खोलने की मांग को लेकर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शीशराम खटाना सहित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खटाना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारीलाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष गोपाल अवस्थी, केदार ङ्क्षसह बैस, ब्लॉक प्रवक्ता शिवराम गढख़ेड़ा ने उपखण्ड मुख्यालय सहित गुढ़ाचन्द्रजी, कस्बा शहर, गढ़मोरा, कैमला आदि प्रमुख गांवों में सरसों, चना, गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस बार क्षेत्र में सरसों आदि फसल की बंपर फसल पैदा हुई है। लेकिन किसान उनको व्यापारियों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर है। ऐसे में खरीद केन्द्र खोले जाने की जरूरत है। ज्ञापन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को भी भेजा गया है।

Home / Karauli / चिकित्सा शिविर में रोगियों की लगी कतार, 700 से अधिक रोगियों की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो