scriptसांसद ने करौली के लिए मांगी अधिक प्राणवायु | MP asked for more life for Karauli | Patrika News

सांसद ने करौली के लिए मांगी अधिक प्राणवायु

locationकरौलीPublished: May 06, 2021 09:09:20 pm

Submitted by:

Surendra

सांसद ने करौली के लिए मांगी अधिक प्राणवायु
मुख्य सचिव से मुलाकात कर बताई समस्या
करौली. करौली-धौलपुर जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण से बिगड़ी स्थिति से चिंतित हुए क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने गुरुवार को जयपुर में प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य सचिव को दोनों जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए ऑक्सीजन की अतिरिक्त सप्लाई उपलब्ध कराने की मांग की।

सांसद ने करौली के लिए मांगी अधिक प्राणवायु

सांसद ने करौली के लिए मांगी अधिक प्राणवायु

सांसद ने करौली के लिए मांगी अधिक प्राणवायु

मुख्य सचिव से मुलाकात कर बताई समस्या

करौली. करौली-धौलपुर जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण से बिगड़ी स्थिति से चिंतित हुए क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने गुरुवार को जयपुर में प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य सचिव को दोनों जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए ऑक्सीजन की अतिरिक्त सप्लाई उपलब्ध कराने की मांग की।
सांसद ने बताया कि कोरोना के संकटकाल में करौली व धौलपुर जिलों में ऑक्सीजन एवं आवशयक दवाईयों की निर्बाध सप्लाई होना आवश्यक है।
उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि दोनों जिलों में सेवारत प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी विपरीत परिस्थितियों में पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों को
निभा रहे हैं। उनकी कार्यशैली व कार्यक्षमता सराहनीय है लेकिन महामारी के संक्रमण में उनके पास उपलब्ध संसाधनों की कमी है। सांसद ने विशेष तौर पर ऑक्सीजन तथा जीवनरक्षक दवाइयों की कमी से मुख्य सचिव को अवगत कराया।
मनोज राजोरिया ने मुख्य सचिव को बताया कि करौली जिले में कोविड के मरीजों की बढती हुई संख्या के कारण 100 खाली सिलेण्डर तथा अलवर स्थित ऑक्सीजन
प्लांट से 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रतिदिन भिजवाए जाने की आवश्यकता है। जबकि सप्लाइ इससे काफी कम आ रही है। जीवनरक्षक दवाएं भी चिकित्सालय में कम है। ऐसी स्थिति में जिले के मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।
सांसद ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनकी मांगों को गम्भीरता से सुनने के बाद तत्काल संबंधित अधिकारियों को
करौली धौलपुर जिलों में कोविड मरीजों के उपचार में आ रही समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो