scriptसांसद ने देखे पुरातत्व विभाग के कार्य, भद्रावती नदी की दुर्दशा पर जताई चिंता | MP sees the work of the Department of Archeology, expressed concern o | Patrika News
करौली

सांसद ने देखे पुरातत्व विभाग के कार्य, भद्रावती नदी की दुर्दशा पर जताई चिंता

करौली. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजौरिया ने रविवार को करौली दौरे के दौरान शहर में पुरातत्व विभाग की ओर से कराए गए कार्यों का जायजा लिया।

करौलीFeb 16, 2020 / 11:43 pm

Dinesh sharma

सांसद ने देखे पुरातत्व विभाग के कार्य, भद्रावती नदी की दुर्दशा पर जताई चिंता

सांसद ने देखे पुरातत्व विभाग के कार्य, भद्रावती नदी की दुर्दशा पर जताई चिंता

करौली. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजौरिया ने रविवार को करौली दौरे के दौरान शहर में पुरातत्व विभाग की ओर से कराए गए कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान सांसद बैठा हनुमान मंदिर, भद्रावती नदी गेट बाहर, शाही कुण्ड आदि स्थलों पर पहुंचे और जीर्णोद्धार कार्यों को देखा। इस दौरान सांसद राजौरिया करौली की भद्रावती नदी भी पहुंचे, जहां नदी की हो रही दुर्दशा को देख चिंता जताई।
नदी में नालों के जरिए आ रहे गंदे पानी को देख सांसद चकित हुए, वहीं नदी पेटे में पॉलीथिन से हो रही गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने नदी की दशा सुधारने को लेकर चर्चा की। इस दौरान समाजसेवी बबलू शुक्ला, धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
माइनिंग एसोसिएशन ने जताया आभार
रणथम्भौर-कैलादेवी अभ्यारण्य क्षेत्र के ईकोसंसेटिव जोन निर्धारण कराने की दिशा में सांसद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए माइनिंग एसोसिएशन करौली की ओर से सांसद का आभार जताया गया।
सिलिका सैण्ड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, जिला पत्थर व्यवसाय संगठन के सचिव पूरणप्रताप चतुर्वेदी ने सांसद को पत्र भेजकर ईकोसंसेटिव जोन निर्धारण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात कर समस्या समाधान के किए गए आग्रह पर आभार पत्र भेजा है।
पत्र में बताया है कि यदि जोन निर्धारित हो जाता है तो करौली के खनन व्यवसाय को सहारा मिलेगा और जिले का खनन व्यवसाय पुन: पुराने स्वरूप में लौट सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो