scriptपितरों को करेंगे तर्पण, होगा सम्मान समारोह | pitaron ko karenge tarpan, hoga sammaan samaaroh | Patrika News
करौली

पितरों को करेंगे तर्पण, होगा सम्मान समारोह

करौली. दीपावली के अवसर पर परम्परा के अनुसार गुर्जर समाज की ओर से यहां पांचना बांध पर पितरों को तर्पण किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।

करौलीOct 21, 2019 / 08:15 pm

Dinesh sharma

पितरों को करेंगे तर्पण, होगा सम्मान समारोह

पितरों को करेंगे तर्पण, होगा सम्मान समारोह

करौली. दीपावली के अवसर पर परम्परा के अनुसार गुर्जर समाज की ओर से यहां पांचना बांध पर पितरों को तर्पण किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।

अखिल भारतीय गुर्जर परिषद करौली एवं 12 बैंसला आयोजन समिति की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत वीरों, शहीदों एवं पितरों को श्रद्धांजलि (तर्पण) दी जाएगी। अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के अध्यक्ष एवं समारोह के संयोजक डॉ. रूपसिंह गुर्जर ने बताया कि दीपावली के दिन दोपहर 12 बजे पांचना बांध पर 12 गांव बैंसला के वरिष्ठ पंच-पटेलों की अगवानी, यज्ञ व दीपदान होगा।
इसके बाद सत्र 2018-19 के समाज के मेधावी विद्यार्थियों एवं राज्य सेवा में चयनित कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद सर्वोत्तम साफा, सर्वोत्तम घोड़ी नृत्य का आयोजन होगा। दोपहर दो बजे कार्यक्रम के समापन पर खीर की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र गुर्जर दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश बैंसला दिल्ली, संगठन मंत्री नारायण गुर्जर भीलवाड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कल्याण, प्रांतीय योग प्रमुख मदन गुर्जर सहित अन्य अतिथि बतौर शिरकत करेंगे।
गौरतलब है कि दीपावली के अवसर पर गुर्जर समाज की पितरों को पर्तण की यह परम्परा कई दशकों से चली आ रही है। इसमें समाज के लोग बांध के पानी में खड़ा होकर मानव शृंख्ला के रूप में पितरों को तर्पण करते हैं।

Home / Karauli / पितरों को करेंगे तर्पण, होगा सम्मान समारोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो