scriptबलात्कार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर,अदालत की पुलिस को लताड़, चर्चित बलात्कार प्रकरणमें हरकेश है आरोपी | Police tell negligence | Patrika News
करौली

बलात्कार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर,अदालत की पुलिस को लताड़, चर्चित बलात्कार प्रकरणमें हरकेश है आरोपी

Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking …

करौलीSep 18, 2018 / 11:03 pm

vinod sharma

Police tell negligence

बलात्कार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर,अदालत की पुलिस को लताड़, चर्चित बलात्कार प्रकरणमें हरकेश है आरोपी

करौली. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपोटरा ने बलात्कार के आरोपी हरिकेश खेडला को गिरफ्तार नहीं करने के लेकर थानाधिकारी को लताड़ लगाईहै। साथ ही पुलिस एक्ट के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण २० सितम्बर तक करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने आदेश की प्रति आदेश की पालना कराने के लिएजिला पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरिकेश खेडला के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसकी पत्रावली अनुसंधान के लिएसीआई-सीबी के पास है। लेकिन न्यायालय ने धारा ८२ सीआरपीसी के तहत आरोपी हरकेश को मफरूर घोषित किया हुआ है। न्यायालय इस आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश थानाधिकारी सपोटरा को दिएतो थानाधिकारी ने आरोपी की गिरफ्तारी में यह कहते हुए असमर्थता जता दी कि फाइल के अभाव में गिरफ्तारी संभव नहीं है। मजिस्ट्रेट ने इस कारण को अस्वीकार किया है। साथ ही आदेश में लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अदालत द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिएजारी वारंट को गंभीरता से नहीं लिया गया। इससे पुलिस की उदासीनता व लापरवाही दर्शित होती है।
हिदायत भी दी
न्यायालय ने तीन दिन पहले जारी किएआदेश में २० सितम्बर तक किरफ्तारी वांरट के आदेश का निष्पादन करने को कहा है। ये हिदायत भी दी है कि आदेश की अनुपालना में किसी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो तो अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
-भरतपुर एसपी की ओर से इनाम
निसूरा. बालघाट पुलिस ने मंगलवार को इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चल रहे वांछित इनामी बदमाश धरपकड़ अभियान के तहत महमदपुर के जंगलों से कुख्यात इनामी बदमाश औतारी उर्फ रामोतार गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
बालघाट थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की अपराधी महमदपुर के चारागाह क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो अपराधी एक पेड़ के नीचे बैठा दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए थानाधिकारी व हैडकांस्टेबल रज्जो सिंह ने पीछा कर दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों के कई मुकदमों में वांछित है। जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा पांच हजार का इनामी है।

Home / Karauli / बलात्कार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर,अदालत की पुलिस को लताड़, चर्चित बलात्कार प्रकरणमें हरकेश है आरोपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो