scriptकरौली की बहू बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स,प्रीति ने फहराया परचम | Preeti Meena won the Misses India Universe title and gave a great whip | Patrika News
करौली

करौली की बहू बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स,प्रीति ने फहराया परचम

Patrika की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

करौलीOct 27, 2018 / 09:18 pm

vinod sharma

Preeti Meena won the Misses India Universe title and gave a great whip

करौली की बहू बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स,प्रीति ने फहराया परचम


करौली. जिले के छोटे से गांव गढ़ी पनवेड़ा की बहू प्रीति मीना ने मिसेज इण्डिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर परचम लहरा दिया है। मीना को पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स का खिताब आयोजक अर्चना तोमर व तुषार धारीवाल ने शुक्रवार रात को दिया। मिसेज इंडिया यूनिवर्स की प्रतियोगिता २१ अक्टूबर से शुरू हुई, जिसका फाइनल मुकाबला २६ अक्टूबर को हुआ। फाइनल मुकाबले में २५ महिलाओं के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें से प्रीति मीना ने राजस्थानी संस्कृति, महिला उत्थान पर दमदार भाषण, फैशन डिजाइनिंग तथा रेम्प पर चलकर प्रदर्शन किया। इनके आधार पर मीना को मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब दिया गया। दूसरे स्थान पर चेन्नई की समयुक्ता को दिया गया।
दो दिन बाद आएंगी जयपुर
खिताब जीतने के बाद प्रीति ने करौली सहित समूचे राजस्थान का आभार जताया है। मीना के पति बीएस मीना ने बताया कि वे अभी आयोजकों के साथ मुम्बई जा रहे हैं। जहां फिल्व व मॉडलिंग की हस्तियों के साथ एक कार्यक्रम होगा। दो दिन बाद राजस्थान आएंगी।
राजस्थानी संस्कृति का प्रदर्शन
करौली ञ्च पत्रिका. मिसेज इंडिया यूनिवर्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए करौली जिले के गढी पनवेडा गांव की बहू प्रीति मीना २० अक्टूबबर को पुणे पहुंची। यह प्रतियोगिता २१ से 26 अक्टूबर तक हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन महाराष्ट्रीयन अंदाज में पहले दिन उनका जोरदार स्वागत किया गया। मीना के पति बीएस मीना ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रीति राजस्थानी संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया, महिलाओं के उत्थान के विषय पर विचार प्रकट कर अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि मिसेज प्रीति करौली जिले के गढ़ी पनवेड़ा गांव की निवासी है, जो मिसेज यूनिवर्स २०१८ की
विजेता है। मिसेड इंडिया यूनिवर्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।करौली की बहू बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स,प्रीति ने फहराया परचम
करौली. जिले के छोटे से गांव गढ़ी पनवेड़ा की बहू प्रीति मीना ने मिसेज इण्डिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर परचम लहरा दिया है। मीना को पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स का खिताब आयोजक अर्चना तोमर व तुषार धारीवाल ने शुक्रवार रात को दिया। मिसेज इंडिया यूनिवर्स की प्रतियोगिता २१ अक्टूबर से शुरू हुई, जिसका फाइनल मुकाबला २६ अक्टूबर को हुआ। फाइनल मुकाबले में २५ महिलाओं के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें से प्रीति मीना ने राजस्थानी संस्कृति, महिला उत्थान पर दमदार भाषण, फैशन डिजाइनिंग तथा रेम्प पर चलकर प्रदर्शन किया। इनके आधार पर मीना को मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब दिया गया। दूसरे स्थान पर चेन्नई की समयुक्ता को दिया गया।
दो दिन बाद आएंगी जयपुर
खिताब जीतने के बाद प्रीति ने करौली सहित समूचे राजस्थान का आभार जताया है। मीना के पति बीएस मीना ने बताया कि वे अभी आयोजकों के साथ मुम्बई जा रहे हैं। जहां फिल्व व मॉडलिंग की हस्तियों के साथ एक कार्यक्रम होगा। दो दिन बाद राजस्थान आएंगी।
राजस्थानी संस्कृति का प्रदर्शन
करौली ञ्च पत्रिका. मिसेज इंडिया यूनिवर्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए करौली जिले के गढी पनवेडा गांव की बहू प्रीति मीना २० अक्टूबबर को पुणे पहुंची। यह प्रतियोगिता २१ से 26 अक्टूबर तक हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन महाराष्ट्रीयन अंदाज में पहले दिन उनका जोरदार स्वागत किया गया। मीना के पति बीएस मीना ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रीति राजस्थानी संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया, महिलाओं के उत्थान के विषय पर विचार प्रकट कर अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि मिसेज प्रीति करौली जिले के गढ़ी पनवेड़ा गांव की निवासी है, जो मिसेज यूनिवर्स २०१८ की
विजेता है। मिसेड इंडिया यूनिवर्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो