scriptटोल के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले, सड़क जर्जर | Recovered crores of rupees in the name of toll, road is shabby | Patrika News
करौली

टोल के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले, सड़क जर्जर

हिण्डौन सिटी. महवा-हिण्डौन सिटी मेगा हाइवे पर टोल (Recovered crores of rupees in the name of toll, road is shabby) टैक्स वसूलने के बाद भी सड़क के रख रखाव के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता है। इस कारण से सड़क की हालत खस्ता है और लोगों को हिचकोले के बीच सफर करना मजबूरी है।

करौलीSep 15, 2019 / 10:30 am

vinod sharma

टोल के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले, सड़क जर्जर

टोल के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले, सड़क जर्जर

हिण्डौन सिटी. महवा-हिण्डौन सिटी मेगा हाइवे पर टोल (Recovered crores of rupees in the name of toll, road is shabby) टैक्स वसूलने के बाद भी सड़क के रख रखाव के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता है। इस कारण से सड़क की हालत खस्ता है और लोगों को हिचकोले के बीच सफर करना मजबूरी है।
दिन प्रति दिन खराब होती जा रही सड़क पर हादसे की आशंका बनी रहती है। इस सड़क की स्थिति सुधारने के लिए इसकी सुध नहीं ली जा रही है।
विभाग के नियमों के अनुसार किसी भी मार्ग पर टोल वसूल करने पर उस सड़क के रख-रखाव तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी टोल वसूलने वाली एजेंसी की होती है। लेकिन हिण्डौन सिटी-महवा मार्ग पर सम्बंधित एजेंसी द्वारा इसकी पूरी तरह से उपेक्षा की जा रही है। हिण्डौन सिटी से निकलते ही बदहाल सड़क से गुजरना पड़ता है। महू इब्राहिमपुर से लेकर महवा तक सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुईहै। अनेक जगह पर गहरेे गड्ढे हैं।

वाहनों के फंसने से लगता जाम
हिण्डौन सिटी-महवा मार्ग पर गड्ढों में वाहनों के फंसने से आए दिन जाम की समस्या भी रहती है। गड्ढों में रोडवेज बस तथा अन्य वाहनों के टायर धंस जाते हंै। इस कारण मार्ग पर जाम लगने की आए दिन की समस्या हुई है। आरोप है कि सड़क की बदहाली की शिकायत करने के बाद भी राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कन्ट्रक्शन कॉपरेशन के अधिकारी सड़क की मरम्मत नहीं करा रहे हैं।
६.७१ करोड़ मंजूर, जल्द काम शुरू होगा
राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कन्ट्रक्शन कॉपरेशन के परियोजना निदेशक बीडी इंदौरा ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए ६.७१ करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। सड़क पर जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क आधुनिक तरीके से क्वालिटी के साथ बनाई जाएगी।

Home / Karauli / टोल के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले, सड़क जर्जर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो