scriptएक किलोमीटर की परिधि में फिर से चालू होंगे स्कूल,70 बंद स्कूल को चालू करने का प्रस्ताव | School, 70 closed schools to be turned in the circumference of one kil | Patrika News
करौली

एक किलोमीटर की परिधि में फिर से चालू होंगे स्कूल,70 बंद स्कूल को चालू करने का प्रस्ताव

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीMar 01, 2019 / 05:38 pm

vinod sharma

School, 70 closed schools to be turned in the circumference of one kilometer

एक किलोमीटर की परिधि में फिर से चालू होंगे स्कूल,70 बंद स्कूल को चालू करने का प्रस्ताव


करौली.राज्य की भाजपा सरकार के दौरान नामांकन के अभाव में बंद किए जिले के ७० स्कूलों को फिर से एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में खोला जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) ने इसके प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है। स्कूलों को चालू करने का निर्णय राज्य सरकार के स्तर से होगा। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर के सैकड़ों स्कूलों को नामांकन के अभाव में बंद किया था। कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया था। बाद में राज्य में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद ही स्कूलों को फिर से चालू करने की कवायद शुरू हो गई। गत दिनों शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी से बंद स्कूलों को चालू करने का प्रस्ताव मांगे थे, जिन्हें भेज दिया गया है।
दूरी को बनाया मापदण्ड़
शिक्षा विभाग ने बंद स्कूलों को चालू करने के लिए अनेक मापदण्ड़ निर्धारित किए हुएं है। जिनमें स्कूलों की आपस में दूरी को प्राथमिकता दी गई है। विभाग के अनुसार एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में बंद किए प्राथमिक स्कूल को प्राथमिकता से खोला जाएगा। जिससे छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए एक किलोमीटर से दूर नहीं जाना पड़े। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्कूल को दो किलोमीटर या उससे अधिक की परिधि क्षेत्र में खोला जाना प्रस्तावित है। दो किलोमीटर क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
हिण्डौन सिटी के सर्वाधिक स्कूल चालू
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिण्डौन सिटी ब्लाक में २४ स्कूल फिर से चालू किए जाएंगे। इसी प्रकार टोडाभीम में १०, नादौती में १९, सपोटरा में छह, मण्डरायल में ३ तथा करौली पंचायत समिति क्षेत्र में आठ स्कूलों को चलू करने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय भेजा गया है। इन स्कूलों के चालू होने से खाली पड़े भवनों का उपयोग हो सकेगा। जिससे खाली भवनों में चहल-पहल लौट सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा के सुभाष यादव ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिए गए हैं, सरकार स्कूलों को चालू करने का निर्णय करेगी।
हिण्डौन सिटी के सर्वाधिक स्कूल चालू
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिण्डौन सिटी ब्लाक में २४ स्कूल फिर से चालू किए जाएंगे। इसी प्रकार टोडाभीम में १०, नादौती में १९, सपोटरा में छह, मण्डरायल में ३ तथा करौली पंचायत समिति क्षेत्र में आठ स्कूलों को चलू करने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय भेजा गया है। इन स्कूलों के चालू होने से खाली पड़े भवनों का उपयोग हो सकेगा। जिससे खाली भवनों में चहल-पहल लौट सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा के सुभाष यादव ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिए गए हैं, सरकार स्कूलों को चालू करने का निर्णय करेगी।

Home / Karauli / एक किलोमीटर की परिधि में फिर से चालू होंगे स्कूल,70 बंद स्कूल को चालू करने का प्रस्ताव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो