scriptजिले में चल रही बुवाई, लेकिन इस गांव के खेतों में सरसों की फसल लहलहाई | Sowing going on in the district, but the mustard crop is flourishing i | Patrika News

जिले में चल रही बुवाई, लेकिन इस गांव के खेतों में सरसों की फसल लहलहाई

locationकरौलीPublished: Oct 27, 2021 11:25:33 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Sowing going on in the district, but the mustard crop is flourishing in the fields of this village.
-किसानों ने की अगेती बुवाई, बारिश से हुुआ जल्दी फुटान

जिले में चल रही बुवाई, लेकिन इस गांव के खेतों में सरसों की फसल लहलहाई

जिले में चल रही बुवाई, लेकिन इस गांव के खेतों में सरसों की फसल लहलहाई

सूरौठ. / हिण्डौनसिटी. तहसील क्षेत्र के बाई जट्ट गांव में खेतों में अगेती सरसों लहलहाने लगी है। सीजन से पहले बोई सरसों मे बहुत अच्छी फूटान के साथ फूल आ रहा है। जिससे किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद लगी है।
बाई जट्ट निवासी किसान राधेश्याम जाट व गजराज जाट ने बताया कि गांव बाई जट्ट में10 बीघा अगेती सरसों बोई थी। मौसम की अनुकूलता से सरसों की फसल में अच्छी फुटान चल रही है।

गत दिनों हुई बारिश के बाद से सरसों में अब फसल में फूल आ रहा है । किसानों ने बताया कि अगेती सरसों में कीटों को असर कम है। कृषि विस्तार सहायक निदेशक रामलाल जाट ने कहा कि बाई जट्ट गांव में किसान राधेश्याम जाट द्वारा बोई अगेती सरसों में काफी अच्छा फुटान देखने को मिल रहा है।

पट्टा बांट शिविर में सुनी जनसमस्याएं,प्रशासन शहरों के संग अभियान

हिण्डौनसिटी. पुरानी मंडी यार्ड के पास स्थित पार्क में मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर लगा। जिसमें भूमि का पट्टा जारी करने के साथ ही शहरवासियों की समस्याएं सुनी गई।
नगरपरिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी ने बताया कि शिविर में एक भूखंड का पट्टा जारी किया। स्थानीय निकाय विभाग के पर्यवेक्षक माताराम रिणवा व सभापति बृजेश कुमार जाटव ने शहरवासियों की समस्याएं सुन समाधान के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान शाखा प्रभारी राजेश पाठक, सहायक अभियंता महेंद्र जाटव, लिपिक पूनम सिंह, एटीपी विनोद शर्मा, लिपिक वीरेंद्र सिंह, बलराम गर्ग, केशव सिंह, पार्षद राहुल हरसाना, नरेश शर्मा आदि मौजूद थे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो