scriptसम्मान पाकर प्रफुल्लित हो उठी प्रतिभाएं | Talented talent became cheerful by getting respect | Patrika News
करौली

सम्मान पाकर प्रफुल्लित हो उठी प्रतिभाएं

करौली. प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनकी हौसलाफजाई होती और उन्हें आगे बढऩे के लिए हौसला मिलता है।

करौलीOct 20, 2019 / 07:54 pm

Dinesh sharma

सम्मान पाकर प्रफुल्लित हो उठी प्रतिभाएं

सम्मान पाकर प्रफुल्लित हो उठी प्रतिभाएं

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की पुस्तिका विमोचन व सम्मान समारोह
करौली. प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनकी हौसलाफजाई होती और उन्हें आगे बढऩे के लिए हौसला मिलता है। साथ ही अन्य विद्यार्थी भी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं। इसलिए मेधावियों का समय-समय पर सम्मान समारोह किया जाना चाहिए।
यह बात रविवार को यहां एक मैरिज होम में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जिला शाखा करौली की ओर से आयोजित समाज की पुस्तिका विमोचन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल गौतम कोटा ने कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए शिक्षा जरुरी है। इसके लिए समाज के लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विकास के लिए एकजुटता पर भी जोर दिया। अध्यक्षता कर रहे सवाईमाधोपुर गौतम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने भी समाज की एकजुटता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा जयपुर, जयपुर महासभा के संगठन महामंत्री रविशंकर विशिष्ठ अतिथि बतौर उपस्थित थे। इस मौके पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज करौली के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा ने समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। शर्मा ने कहा कि जिले में संगठन का विस्तार करने के साथ गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया गया है। मंच संचालन प्रेमशंकर शर्मा सूरौठ ने किया। कार्यक्रम में समाज के सपोटरा उपशाखा अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, टोडाभीम उपशाखा अध्यक्ष हनुमानप्रसाद शर्मा, नादौती उपशाखा अध्यक्ष रमेशचन्द शर्मा, जिला मंत्री नरेशचन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष रामजीलाल गौतम सपोटरा, नेमीचन्द शर्मा, सदस्य अशोककुमार शर्मा, महेन्द्र गौतम, प्रेमशंकर व्यास, हुकमचन्द शर्मा, मदनमोहन शर्मा, दीपक शर्मा, सीताराम शर्मा, महेश गौतम सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य समाज के लोग उपस्थित थे।
इनका किया सम्मान
समाज के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने समाज की पुस्तिका का विमोचन किया।

साथ ही करीब 40 जनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज के 10वीं एवं 12वीं में 8 0 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यार्थियों, 8 5 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों, उत्कृष्ठ कार्यकर्ताओं सहित समाज के भामाशाह माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व प्रसंशा पत्र प्रदान कर सम्मानित किए गए।

Home / Karauli / सम्मान पाकर प्रफुल्लित हो उठी प्रतिभाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो