scriptमोंगेपुरा में तनाव, अनेक सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त | Patrika News
करौली

मोंगेपुरा में तनाव, अनेक सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त

Tension in Mongepura, many government vehicles damaged
 

करौलीJan 18, 2020 / 11:51 am

Surendra

मोंगेपुरा में तनाव, अनेक सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त

मोंगेपुरा में तनाव, अनेक सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त

छोटा सा गांव रात में बन गया छावनी, रात एक बजे स्थिति हुई नियंत्रण में

भूरसिंह को घोषित किया सरपंच

करौली . मण्डरायल पंचायत समिति की मोंगपुरा पंचायत में परिणाम घोषित होने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से भारी पथराव किया गया। इसमें कम से कम 8 से 10 सरकारी वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। इसमें पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन शामिल हैं।

डांग क्षेत्र के इस गांव की देर रात एक बजे स्थिति स्पष्ट हो पाई कि यहां पर पूर्व सरपंच जामफल के पुत्र भूरसिंह मीना को विजयी घोषित किया गया था। इस परिणाम की घोषणा के साथ ही एक अन्य प्रत्याशी के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने मतदान केन्द्र परपथराव करना शुरू कर दिया। वहां मौजूद कार्मिकों ने तो इधर-उधर भागकर खुद को बचाया, लेकिन इस बीच सरकारी वाहनों में काफी तोडफ़ोड़ की गई। पुलिस की ओर से लाठी और आंसू गैस छोडऩे के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं होने पर हवा में फायरिंग की गई।

इसके बाद भी लोग घरों में घुसकर पत्थर फेंकते रहे। रात करीब सवा बजे जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका। देर रात को मोंगेपुरा पुलिस छाबनी में बदल गया। रात करीब डेढ़ बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव तथा जिला पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार भी मौके पर ही थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो