scriptभगवान रामचंद्र का हुआ राजतिलक, कथा मेंं सजा राम दरबार | The coronation of Lord Ramchandra, the ram darbar decorated in ramkath | Patrika News
करौली

भगवान रामचंद्र का हुआ राजतिलक, कथा मेंं सजा राम दरबार

The coronation of Lord Ramchandra, the ram darbar decorated in ramkatha झांकी देखने उमड़े श्रद्धालु-रामकथा में सजी सजीव झांकी

करौलीOct 25, 2020 / 11:07 am

Anil dattatrey

 भगवान रामचंद्र का हुआ राजतिलक, कथा मेंं  सजा राम दरबार

भगवान रामचंद्र का हुआ राजतिलक, कथा मेंं सजा राम दरबार

हिण्डौनसिटी. शारदीय नवरात्र में शहर की जैन कॉलोनी में चल रही संगीतमय रामकथा में शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजतिलक हुआ। पांडाल में श्रीराम के जयघोषों की गूंज से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के संजय गर्ग व संतोष गर्ग बंडीभोला ने बताया कि रामकथा में श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमानजी की सजीव झांकी सजाई गई।जीवंत झांकियां देखने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड पड़ी। कथा के दौरान आचार्य मुकेश शास्त्री ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के त्याग और पितृ भक्ति के बारे में बताया। आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि श्रीराम कथा की पूर्णाहूति पर रविवार को प्रसादी के साथ होगा।श्रीमहावीरजी .श्रीमहावीरजी कस्बे में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के 56 में जन्म दिवस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संगीता स्वामी ने भाजपा कार्यालय में 56 बालिकाओं को भोजन कराया।इस मौके पर सभी बालिकाओ को उपहार स्परूप ट्रे वितरण की गई। भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वामी ने भोजन कराकर कन्या पूजन किया। इस मौके क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो