scriptकरौली में बेहाल यातायात का मुद्दा छाया रहा,सीएलजी की बैठक | The issue of unbearable traffic in Karauli is shadow, CLG meeting | Patrika News
करौली

करौली में बेहाल यातायात का मुद्दा छाया रहा,सीएलजी की बैठक

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीFeb 28, 2019 / 11:26 pm

vinod sharma

The issue of unbearable traffic in Karauli is shadow, CLG meeting

करौली में बेहाल यातायात का मुद्दा छाया रहा,सीएलजी की बैठक


करौली. स्थानीय कोतवाली थाने में गुरुवार को आयोजित सीएलजी की बैठक में यातायात अव्यवस्था तथा शराबियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा छाया रहा। इसके बाद पुलिस ने २२ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। बैठक की शुरुआत में सदस्यों ने बताया कि यातायात पुलिस की उदासीनता से करौली में यातायात व्यवस्था बदहाल है, जिससे व्यापारियों के साथ आमजन परेशान है। उन्होंने बिना नम्बर प्लेट की गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सदस्यों ने बताया कि गुलाबबाग, कलक्ट्ररी सर्किल सहित अन्य स्थानों पर शराब के नशे में समाजकंटक घूमते रहते हैं। इस कारण लोगों में भय का माहौल रहता है। उन्होंने शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सदस्यों ने बकाया प्रकरणों के निस्तारण, आमजन की सुनवाई, चोरी के प्रकरणों का खुलासा तथा पुलिस गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में गिरधारी लवानिया, बबलू शुक्ला, अधिवक्ता गजेन्द्र शर्मा, अरुण सारस्वत, भानू प्रताप गुर्जर, उदय सिंह जाटव सहित अन्य मौजूद थे।
एसपी भी नहीं कर रही कार्रवाई
इस दौरान बैठक में कुछ सदस्यों ने कहा कि पुलिस अधिकतर मामलों के निस्तारण ंमें लापरवाही बरत रही है। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कोअवगत कराने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इस कारण लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी पनप रही है। इधर कोतवाली के थानाप्रभारी राजकुमार मीना ने बताया बैठक में यातायात अव्यवस्था का ंमुद्दा छाया रहा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर २२ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
करौली. मण्डरायल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल धोरेटा के अध्यापक की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कल का अध्यापक अपनी मर्जी से स्कूल में अध्ययन कराता है, जिससे छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर है। उन्होंने पोषाहार वितरण में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए। इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे पर खड़े होकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
करौली. मण्डरायल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल धोरेटा के अध्यापक की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कल का अध्यापक अपनी मर्जी से स्कूल में अध्ययन कराता है, जिससे छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर है। उन्होंने पोषाहार वितरण में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए। इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे पर खड़े होकर प्रदर्शन किया।

Home / Karauli / करौली में बेहाल यातायात का मुद्दा छाया रहा,सीएलजी की बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो